AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- मामा शिवराज और हीरो हिन्दू ने किया पौधारोपण प्रतिदिन पौधा रोपण के संकल्प के क्रम में स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया
प्रतिदिन पौधा रोपण के संकल्प के क्रम में आज भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया धरती को हरा भरा एवं सुंदर रखने के लिए आप भी रोज एक पौधारोपण अवश्य करें जिसमे केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री माननीयश्री शिवराज सिंह चौहान जिसमें मुख्य रूप से हिंदू सम्राट हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी मीडिया प्रभारी अशोक तनवानी देवेंद्र नाथ नीरज नाथ राजकुमार दादवाणी प्रभुदास मूलचंदानी शमी गंगवानी ओम आसनानी रवि लालवानी ललित सबनानी अजीत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment