AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हनुमान जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर....
भगवान राम भक्त हनमान जी मर्ति अलौकिक दश्य होगा राम जय जय करके नगर भ्रमण प्राण प्रतिष्ठा नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर होने वाली श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा जोरो से तैयारी चल रही है श्री हनुमान महाराज की प्राण प्रतिष्ठा में अनेकों स्थान के संत महात्मा आचार्य महाराज सम्मिलित होंगे 5 दिन का यज्ञ की जाएगी पंडित रवि पटेरिया जानकारी कहां है मुख्य यजमानों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मध्य भारत से विशाल पुरोहित, कांग्रेस कमेटी से विष्णु विश्वकर्मा द्वारा विशेष पूजन किया जाएगा।श्री हनुमान जी महाराज का मंदिर का स्थान अंतिम चरण चल रहा है। शीघ्र स्थान पूर्ण होने पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मुहूर्त के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसमें नाम नियुक्त समिति का भी गठन होगा अभी प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेता विशाल पुरोहित एवं कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव विष्णु विश्वकर्मा को मुख्य सूत्रधार एवं भगवान के कार्य के लिए निमित्त बनाया आयोजन संत महात्माओं के सानिध्य में होगा जिसमें व्यापारी बंधु संगठन की पदाधिकारी राजनीतिक दल के लोग भी सम्मिलित होंगे
0 Comments:
Post a Comment