AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :-लक्ष्य के प्रति सजग रहना जितना जरूरी है, उतना ही जीवन में जीवंतता का होना जरूरी - अदिति गुगनानी मल्होत्रा
चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल गांधी नगर भोपाल में सीएचआई-यूएसए से पधारी सामाजिक कार्यकर्ता अदिति गुगनानी मल्होत्रा का आगमन परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद व उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में संचालित चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधी नगर भोपाल में आज दिनांक 11/11/2024 को सीएचआई-यूएसए से पधारी सामाजिक कार्यकर्ता अदिति गुगनानी मल्होत्रा का आगमन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथि सम्मान में गरिमामय स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संतजी, माँ सरस्वती और माँ भारती के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ।छात्राओं द्वारा अतिथि सम्मान में सुंदर स्वागत गीत एवं रंगारंग नृत्य का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी, नवयुवक परिषद के महासचिव थावर वरलानी, संस्था के अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी, एवं विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने विशिष्ट अतिथि अदिति गुगनानी मल्होत्रा का पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत किया।विद्यालय की प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में सम्मानीय अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालयीन गतिविधियों व छात्राओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने सभागार को संबोधित करते हुए उनका विस्तृत परिचय समस्त विद्यालय परिवार से करवाया।आपने अपने उद्बोधन में अतिथि द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों व बालिकाओं की शिक्षा में उनके योगदान से सभी को परिचित कराया।अदिति गुगनानी मल्होत्रा ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें संदेश दिया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। लक्ष्य के प्रति हमें जितना सजग रहना है,उतना ही जीवन में जीवंतता बनाए रखना जरूरी है, व हमें अपने संस्कारों से जुड़े रहना है।हमारे हर सुख-दुख में ईश्वर की उपस्थिति अनिवार्य होना चाहिए। हमें जीवन के हर पल को पूर्ण आनंद के साथ जीना चाहिए। परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हो उन्हें मुस्कराते हुए स्वीकारना चाहिए।इस अवसर पर अदिति गुगनानी मल्होत्रा ने बच्चों के साथ मंच पर नृत्य में शामिल होकर एक अद्भुत समां बांध दिया।अदिति गुगनानी मल्होत्रा द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अतिथि को सरोपा एवं श्रीफल भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।विद्यार्थियों द्वारा बनी मधुबनी आर्ट की एक सुंदर कलाकृति भी अतिथि को भेंट की गई।छात्र परिषद की अध्यक्ष भूमिका जाट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती एकता वासवानी द्वारा किया गया।कार्यक्रम उपरांत अदिति गुगनानी मल्होत्रा द्वारा विद्यालय की समस्त छात्राओं एवं शिक्षक परिवार हेतु स्वरूचि दोपहर भोज का आयोजन किया गया।
0 Comments:
Post a Comment