AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- समाजसेवी स्वर्गीय दादा दयाराम दरियानी की नवीं पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का....
साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय परिसर में, आज दिनांक 23/11/2024 को साधु वासवानी एज्युकेशन सोसाइटी के पूर्व सचिव, आदरणीय, मार्गदर्शक व समाजसेवी स्वर्गीय दादा दयाराम दरियानी की नवीं पूण्यतिथि पर, श्रद्धांजलि सभा का आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०ऐ. के. सिंह, डायरेक्टर डॉ०डी.के.दुबे सरजी, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ०बी. डी.पाडे ने दादा जी की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके श्रृद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर डॉ०दुबे जी ने दरियानी जी द्वारा कालेज की प्रगति के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए याद किया ।महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने दादा जी की मूर्ति पर फूल अर्पित करके नमन करते हुए श्रृद्धांजलि देकर, आशीर्वाद प्राप्त किया । पूज्य दादा जी का आशीर्वाद सदा ही साधु वासवानी परिवार पर बना रहे । शत-शत नमन (ओम सांई राम). पुरुषोत्तम लालवानी कॉलेज: इस अवसर पर, सभी ने, दो मिनट का मौन रखकर, ईश्वर से प्रार्थना करके, दादा जी की अमर आत्मा को श्रृद्धांजलि दी ।
0 Comments:
Post a Comment