AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हुजूर विधानसभा के संत नगर में बन रहे मध्यप्रदेश के पहले सबसे लंबे डबल डेकर सिक्स लेन ऐलिवेटेड कॉरिडोर कार्य का निरीक्षण करने
पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा संत नगर प्रदेश का बड़ा व्यापारिक केन्द्र है, ऐसे में व्यापारिक गतिविधियों के अप्रभावित रहते हुए कार्य के निर्देश दिए बता दें कि संत हिरदाराम नगर में प्रदेश का पहला डबल डेकर ऐलिवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है यह कॉरिडोर 306 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है। इस कॉरिडोर के निर्माण से संत नगर की दशकों पुरानी ट्रेफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही संत नगर की व्यापारिक और रोजगार परक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा -18 महीने में यह डबल डेकर फ्लाइओवर बनकर तैयार होगा -सिक्स लेन डबल डेकर एलिवेटेड फ्लाइओवर की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है जमीन से इसकी ऊंचाई 9 मीटर से अधिक रहेगी कार्य के दौरान व्यापारियों को कोई असुविधा न हो, इस संबंध में तैयारियों को लेकर विधायक शर्मा ने निर्देश दिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की इंदौर उज्जैन देवास सहित अन्य नगरों में जाने वाले यात्रियों एवं संत नगर में लगने वाले ट्रेफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। शर्मा ने कहा कि अब हर 15 दिनों में एलिवेटेड का निरीक्षण किया जाएगा- आगामी कार्ययोजना का विस्तृत चार्ट बनाया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment