AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिनी मार्केट स्थित गली का सीमेंट कांक्रीट निर्माण कार्य का किया गया शुभारंभ....
वार्ड पांच के हर श्रेत्र में विकास कार्य होगा अशोक मारण गत दिनों से वार्ड पांच में अलग-अलग श्रेत्रो में किए जा रहे विकास कार्यों की श्रंखला में आज वार्ड पांच के पार्षद अशोक मारण ने डॉ लीना गोलानी के सामने मिनी मार्केट स्थित गली का सीमेंट कांक्रीट रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर कार्य शुरू कराया इस अवसर पर पार्षद अशोक मारण ने कहा कि वार्ड पांच में निरंतर विकास कार्य चलते रहेंगे मेरा सदैव यही प्रयास रहता है कि भोपाल नगर निगम में वार्ड पांच एक आदर्श वार्ड के नाम से जाना जाए इस अवसर पर मुख्य रूप से बाबा नारायण दास उदासी विनय उदासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक दीपानी उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी प्रवक्ता महेश गुरबानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज मनवानी मनोहर सतानी लीलाधर पवार प्रकाश विधानी नरेश गिदवानी अनिल टेकचंदानी पुरषोत्तम हरचंदानी राजेश लीलानी विशणु मारण सुरेश सिंगरोली जगदीश सांवले साहिल खान राजकुमार धानुक राजु बंसल नरेश बंसल बबलु टेकचंदानी सहित बङी संख्या स्थानीय रहवासी उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment