AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महाराज झूलेलाल मंदिर मे सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है
अनंत जन्मों के पुण्य उदय होते हैं तब भागवत कथा प्राप्त होती है मुकेश महाराज झूलेलाल मंदिर बैरागढ़ में चल रही भागवत कथा के छठवें दिवस पर सुप्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक मुकेश महाराज पधारे जहां पर हर हर महादेव के जय घोष के साथ श्रद्धालुओं और श्रोताओं ने उनका भव्य स्वागत किया साथ में हीरो फेन्स क्लब और भोले के दरबार के अध्यक्ष हिंदू हृदय सम्राट हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार भी साथ में उपस्थित रहे मुकेश महाराज ने सत्य अनंत जन्मों के पुण्य उदय होने से भागवत कथा प्राप्त होती हैजहां भागवत कथा होती है वह स्थान तीर्थ का रूप ले लेता है और जो भी कथा श्रवण करने आते हैं वे भाग्यशाली लोग होते हैं इसीलिए समय निकालकर प्रभु की कथा अवश्य सुनने आना चाहिए हमारा सनातन धर्म इन्हीं कथाओं के आधार पर संगठित और सुरक्षित है इसीलिए अधिक से अधिक संख्या में आकर और अपने परिवार का कल्याण करना चाहिए इस अवसर पर स्वामी जी के साथ भाजपा नेता महेश खटवानी हीरो फैंस क्लब के प्रभुदास मूलचंदानी नानक दादलानी प्रवीण होतवानी नरेंद्र तहलियानी रवि लालवानी ललित अजीत मधु घनश्यानी शमी गंगवानी ओम आसनानी राजकुमार दादवानी प्रकाश मीणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे कथा के आयोजक बक्शानी परिवार ने स्वामी जी और साथ में सभी आए हुए सेवादारियों का आभार व्यक्ति किया
0 Comments:
Post a Comment