728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- विद्यासागर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव 'रेज़ ऑफ कल्चर' का आयोजन नन्हे-मुन्नों ने मंच पर बिखेरी रंगारंग सांस्कृतिक छटा

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- विद्यासागर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव 'रेज़ ऑफ कल्चर' का आयोजन नन्हे-मुन्नों ने मंच पर बिखेरी रंगारंग सांस्कृतिक छटा 


संत हिरदाराम नगर स्थित विद्यासागर पब्लिक स्कूल, राधीबाई हासोमल ख्यांतानी फाउंडेशन स्कूल एवं अर्जन हाथीरामानी मेमोरियल प्ले स्कूल द्वारा संत हिरदाराम ऑडिटोरियम में स्थापक संस्था शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी का स्थापना दिवस एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ


। बच्चों ने पधारे हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सोशल मीडिया एंड रियल लाइफ इनफ्लुएंसर रश्मि गोल्या ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि संत नगरी अपनी श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थाओं की वजह से जानी जाती है। मुझे यहां आकर हमेशा प्रसन्नता होती है। मुझे इस बात की बेहद खुशी होती है कि मैं ऐसी संस्था से जुड़ी हुई हूं जहां शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं।

आपने कहा कि शिक्षा हमें सोचने-समझने की शक्ति देती है जिससे हम सही निर्णय ले सकते हैं।शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आशीर्वचनों में अभिभावकों से कहा कि इस विद्यालय में हम प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन जो कुछ भी बच्चे यहां सीखते हैं, वह उनके जीवन में उसे तभी आत्मसात कर पाएंगे जब उन्हें घर पर भी वैसा ही वातावरण मिलेगा।आपने अभिभावकों का आव्हान किया कि वे तीन बातों का ख्याल रखें। पहला अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बताएं। दूसरा अपने बच्चों को दूसरों के सामने नीचा न दिखाएं।तीसरा जो गुण बच्चों में देखना चाहते हैं, पहले स्वयं ऐसे बने।इसके पूर्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय की

वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। आपने अभिभावकों को विद्यालय में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। आपने अभिभावकों को यह भी बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु एडमिशन प्रक्रिया दिनांक 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी, इच्छुक पालकगण विद्यालय की वेबसाइट www.vpsbhopal.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन सहसचिव के एल रामनानी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें आपने संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों की विशेषताओं एवं संस्था द्वारा विगत 28 वर्षों के दौरान हासिल किए गए सामाजिक लक्ष्यों एवं उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई। नन्हें- मुन्ने प्रतिभाशाली बाल कलाकार सुंदर वेशभूषाओं में सजे-धजे बहुत ही उत्साहित थे।नन्हें कलाकारों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने स्वागत गीत पर थिरकते हुए सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।प्री-नर्सरी के नन्हें बच्चों ने प्रकृति विषय पर आधारित रैंप वॉक की सुंदर प्रस्तुति दी। नर्सरी के नटखट बच्चों ने अपने मनोरंजक नृत्य से सबका मन मोह लिया।केजी 1 एवं 2 के बच्चों ने महान योद्धा तानाजी की वीरता एवं खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को भी नृत्य के माध्यम से प्रदर्शित किया। शिव तांडव नृत्य द्वारा उन्होंने साक्षात शिव जी के दर्शन कराए एवं कालबेलिया, आदिवासी जैसे नृत्य बहुत ही सुंदरता से प्रस्तुत किये। विविध नृत्य, वेशभूषा और संस्कृति को दर्शाती नन्हें कदमों की ताल ने सभागार में ऐसा समां बांधा कि दर्शक आनंद विभोर हो गए।कार्यक्रम में कुल 380 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी।संस्था के स्थापना दिवस समारोह के विशेष अवसर पर मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं चिल्ड्रन होप इंडिया स्कूल द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन दुर्गा मिश्रा एवं अंजू गोगिया द्वारा किया गया। अंत में स्कूल कोऑर्डिनेटर दीपा भागवानी ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, सह-सचिव के एल रामनानी, सेवासदन आई हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी  ए सी साधवानी, एल सी जनियानी, नवयुवक परिषद के महासचिव थावर वरलानी, संस्था के अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी, स्कूल की शिक्षिकाएं, पत्रकार बंधु समेत बड़ी संख्या में बच्चे एवं अभिभावगण उपस्थित थे।राष्ट्रगीत के समवेत गायन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- विद्यासागर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव 'रेज़ ऑफ कल्चर' का आयोजन नन्हे-मुन्नों ने मंच पर बिखेरी रंगारंग सांस्कृतिक छटा Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com