AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- स्वामी हिरदाराम साहिबजी के 119वें अवतरण दिवस पर हुआ हथप्रसादी वितरण....
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बजरंग सेना समिति द्वारा दिनांक 21 सितम्बर, रविवार, प्रातः 11ः00 बजे नर्बदा स्वीट हाउस मेन रोड पर हथप्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा नेता महेश खटवानी की उपस्थिति में संत हिरदाराम साहिब जी के छायाचित्र पर मालार्पण, ज्योत प्रज्जवलित एवं रामधुनी लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। तत्पश्चात् बजरंग सेना समिति ने सभी देशवासियों को संत हिरदाराम साहिब जी के 119वें अवतरण दिवस की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गयी। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोक ख्यानी के अवसर पर बगवा रंग का गमछा एवं साफा पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी गयी। बधाई देने वालो में बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव गुरदास रामचंदानी, अर्चक पुरोहित पं राज कुमार गर्ग, जीतू शिवनानी, सचिव राजकुमार धानुक, रमेश तोलानी, हनी देवानी, राजेश केवलानी, जीतू कटारिया, युवराज मीना, विष्णु नाथानी, रवि मराठा, धर्मेन्द्र यादव, नीरज मेहर, जीवन मालवीय, महेश दरयानी, नरेन्द्र टहलानी, आदि शामिल है।


0 Comments:
Post a Comment