AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी को बीतें दिनों किए गए सामाजिक हित में कार्य को देखते हुए मिला पदमाश्री गौरव सम्मान....
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी को बीतें दिनों किए गए सामाजिक हित में कार्य को देखते हुए ‘वरथी वेलनेस फाउण्डेशन’’ द्वारा पदमा श्री गौरव सम्मान प्रशस्त्रि पत्र देकर बधाई दी गयीं। इस अवसर पर फाउण्डेशन की मानसी बाजपेयी एवं सोम्या बाजपेयी ने भी देवानी के समाज हित में किए जाने वाले सराहनीय कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की।बधाई देने वालो में बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अर्चक पुरोहित पं राज कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, विष्णु नाथानी, रमेश तोलानी, बृजकिशेार सेन, राजेश केवलानी, हनी देवानी, नरेन्द्र टहलानी, महेश दरयानी, खेमचंद निहचलानी आदि शामिल है।

0 Comments:
Post a Comment