AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- परमहंस संत हिरदाराम साहिब का 119वाँ अवतरण दिवस एल.वी.एस. गु्रप ऑफ स्कूल्स में धूमधाम से मनाया गया
परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित शिक्षण संस्था लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा. विद्यालय, प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल एवं एल.वी.एस. प्ले ग्रुप स्कूल गांधीनगर में विद्यालय के बच्चों द्वारा शनिवार दिनांक 20.09.2025 को संत हिरदाराम साहिब जी का 119वां अवतरण दिवस उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर बड़े ही हर्ष्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी गईं जिसमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण, पोस्टर, पेटिंग बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ तथा नन्हें मुन्ने बच्चे संत जी की वेशभूषा पहनकर विद्यालय में आए। लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ स्कूल व प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल में स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्राचार्यों एवं शिक्षकों द्वारा प्रकाश डाला गया एवं स्वामी जी के सेवा कार्यों के बारे में बच्चों को बताया और स्वामी जी के सादा जीवन और उच्च विचार जीवन शैली को बच्चों को विस्तार से समझाया। विद्यालयों में शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को स्वामी जी द्वारा किए गए महान कार्यों एवं उनके जीवन के बारे में बताया गया। शिक्षा, परोपकार एवं सेवा का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा। प्राचार्या ने बच्चों को बताया की हर साल 21.09.2025 को संत जी का अवतरण दिवस मनाया जाता है और यह दिन उनके समाज सेवा के कार्यों को याद करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने के लिए समर्पित होता है।एल.वी.एस. ग्रुप ऑफ स्कूल के सभी विद्यालयों में दिनांक 21़.09.2025 दिन रविवार को प्रातःसुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा और रामधुन का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं चतुर्थ श्रेणी के स्टॉफ को यूनिफार्म वितरित की जाएगी। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहेगा।..



0 Comments:
Post a Comment