AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- युवा हिन्दू मंच ने संत हिरदाराम नगर की झांकियों को किया पुरस्कृत.....
संत हिरदाराम नगर में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य के चलते इस बार युवा हिन्दू मंच द्वारा विगत दिनों बैठक कर यह तय किया गया था कि इस बार मंच न लगाते हुए शहर की सभी झांकियों को उनके झांकी पंडालों में जाकर समिति के सभी सदस्यों का स्वागत कर पुरस्कृत किया जाएगा।उसी अनुरूप सभी झांकियों में पुरस्कृत कर झांकी समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर युवा हिन्दू मंच के संयोजक,भाजपा भोपाल जिला उपाध्यक्ष राम बंसल,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष बागवानी,सूरज यादव,शेट्टी चंदनानी, लविन मनसुखानी,कमल विधानी,भगवत विश्वकर्मा,कैलाश दादलानी,उमेश नागर,शिव मिश्रा, हर्षित दुबे, सईद खान,विशाल साधवानी,प्रकाश मीणा,साहिल खान,गुड्डू मेहरा,रामू केवट,सोनू रायचंदानी,दीपक मेहर,हिमांशु चौकीकर,शुभम नागर,कालू शेर बग्गन, सनी गिदवानी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


0 Comments:
Post a Comment