AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम में 13 सितम्बर 2025 को फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी समारोह....
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एसएचआईएम) में 13 सितम्बर 2025 को फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। यह अवसर नए प्रवेशित एमबीए, बीबीए और इंटीग्रेटेड एमबीए छात्राओं के स्वागत और पास-आउट बैच को विदाई देने का प्रतीक बना, जिसमें उत्साह, आनंद और पुरानी यादों का सुंदर संगम दिखाई दिया।कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक वॉक, गायन और नृत्य ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया और सभी ने उनकी रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास की सराह सराहना की। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में छात्राओं को खिताब प्रदान किए गए, जिनमें मिस एसएचआईएम का खिताब रज़ीन खान (इंटीग्रेटेड एमबीए) और सुश्री मुस्कान वासवानी (एमबीए) को मिला। मिस फ्रेशर के खिताब से भावना जाट (बीबीए), शुभी जैन (एमबीए) और महक पाल (इंटीग्रेटेड एमबीए) को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, खुशी राय को मिस ईव और सुश्री लविषा राजदेव को मिस डायनेमिक के खिताब से नवाज़ा गया।समारोह का सबसे भावनात्मक पहलू तब देखने को मिला जब पास-आउट छात्राओं ने अपने अनुभव और यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि एसएचआईएम ने उनकी शैक्षणिक यात्रा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास और करियर निर्माण में अहम योगदान दिया है, जिससे उन्हें आत्मविश्वास और अवसर दोनों प्राप्त हुए। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान और शिक्षकों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।पूरा कार्यक्रम एसएचआईएम कल्चरल क्लब द्वारा बड़े ही सुनियोजित और भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह आयोजन रचनात्मकता, प्रतिभा, उत्साह और भावनाओं का अद्वितीय संगम रहा जिसने नए प्रवेशित और विदा लेने वाले दोनों ही छात्राओं पर एक स्थायी छाप छोड़ी।


0 Comments:
Post a Comment