AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का हुआ लोकार्पण......
परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के 119वें जन्म जयंती दिवस पर गांधीनगर के पास एयरपोर्ट रोड पर नवनिर्मित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भवन का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं और संत सिद्ध भाउजी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांसद आलोक षर्मा, सीहोर के विधायक सुदेष राय, दक्षिण-पष्चिम क्षेत्र भोपाल के विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, एमआईसी सदस्य व पार्षद राजेष हिंगोरानी, पार्षद जगदीष यादव, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट के अध्यक्ष संत सिद्ध भाउ जी, दानदाता कुमार एवं प्रेम केवलरामानी, डॉ.राजा आरसू, पामेला आरसू, डॉ. सुरेन्द्र उपाध्याय लंदन, कर्नल मदन देषपांडे, सेवा सदन की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रेरणा उपाध्याय, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेष दयारामानी, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सचिव हीरो ज्ञानचंदानी विषेष रूप से उपस्थित थे। नए अस्पताल भवन परिसर में संत सिद्ध भाउ जी, भगवानदास सबनानी और महापौर मालती राय ने वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सीहोर के विधायक सुदेष राय ने कहा कि यह अस्पताल भले ही संतनगर में हैं
लेकिन सेवा सदन से बड़ी संख्या में सीहोर जिले के नागरिकों को भी अपनी नेत्र सुरक्षा का लाभ मिलता है। सुदेष राय ने कहा कि नए अस्पताल के निर्माण से सीहोर वासियों को भी अपना इलाज करवाने में सुविधा होगी। उन्होनें कहा कि सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट मुझसे जिस प्रकार के भी सहयोग की अपेक्षा करेगा वह उसके लिए तत्पर हैं। विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि संतजी ने केवल नेत्र रोगों की ही नहीं यूरोलॉजी, रक्तदान, महिला साक्षरता प्रसार, पेयजल आपूर्ति, नैचुरोपैथी और गरीबों की सेवा में बहुत अधिक कार्य किए है।
संतनगर में संतजी के अनुयायियों द्वारा अनेक सेवा के प्रकल्प संचालित किए गए है। उन्होनें कहा कि गांधीनगर में भी संतजी के प्रयासों से पेयजल का संकट खत्म हुआ था। सबनानी ने कहा कि सेवा सदन का अब यह बहुत विषाल भवन बनकर तैयार हुआ है इससे एक बहुत बडे़ वर्ग को नेत्र सुरक्षा सेवाएं सुलभ हो सकेंगी। महापौर मालती राय ने कहा कि नए अस्पताल से भोपाल ही नहीं आस पास के क्षेत्रों के नेत्र रोगियों को भी अपनी आंखो के इलाज करवाने की सुविधा मिलेगी। मालती राय ने कहा कि मुख्य सड़क से अस्पताल तक का पहुंच मार्ग बनवाने के लिए नगर निगम द्वारा 26 लाख रूपयें की राषि स्वीकत किए गए है। इस सड़क का निर्माण षीघ्र ही षुरू होगा। महापौर ने संतनगर में संचालित सेवा कार्यों की सराहना की।सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट के अध्यक्ष संत सिद्ध भाउ ने कहा कि आषा कि इस विषाल अस्पताल के खुल जाने से अब प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोगों को नेत्र सुरक्षा सेवाएं मिल सकेंगी। सिद्ध भाउजी ने कहा कि संतजी अपने जीवनकाल में कहते थे कि दान करने से धन बढ़ता है और सेवा करने से सेवा बढ़ती है। संत सिद्ध भाउजी ने सभी दानदाताओं, कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को नए अस्पताल का उपहार मिलने पर षुभकामनाएं दी। लंदन के दानदाता डॉ. सुरेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा दान नेत्रदान ही है जिसकी आंखो में रोषनी नहीं है उसका जीवन अंधकार में रहता है। उन्होनें कहा कि जिसका जीवन अधियारे से मुक्त होता है उस व्यक्ति की गरीबी भी खत्म हो जाती है। डॉ. सुरेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि विदेषों से जो डॉक्टर संतजी के सेवा कार्यों को देखते हैं उनके भी मनुभाव बदल जाते है। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि संतनगर में बड़ी संख्या में संतजी के अनुयायियों की सेवा से जो बदलाव हुआ है। इसलिए ही संतजी ने इस उपनगर को अपना कार्य क्षेत्र चुना। दानदाता कुमार केवलरामानी मुंबई ने कहा कि उनका परिवार विगत 60 वर्षो से संतजी के सानिध्य में रहा है और यथाषक्ति सेवा और सहायता के कार्यों में सहयोग किया है। उन्होनंे बताया कि भोपाल गैस त्रासदी के बाद संतजी ने एक छोटे अस्पताल के रूप में जो एक पौधा लगाया था। अब वह विषाल वट वृक्ष का रूप धारण कर चका है। उन्होनें कहा कि केवल संतनगर ही नहीं बल्कि संतजी के सेवा कार्य अन्य स्थानों और षहरों में भी चल रहे हैं। प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए महेष दयारामानी ने कहा कि सेवा सदन का नया अस्पताल भवन बन जाने से अनुभवी डॉक्टर्स की सेवाएं और अत्याधुनिक तकनीक युक्त नए अस्पताल में राजधानी और आस पास के 12 जिलों की लगभग 2 करोड़ आबादी को नेत्र सुरक्षा सेवाएं सुलभ हो सकेंगी। दयारामानी ने कहा कि यह सब संभव नहीं हो सकता था यदि दानदाताओं ने इस अस्पताल प्रकल्प के लिए उदारता से सहयोग नहीं किया होता। उन्होनें कहा कि सेवा से सेवा बढ़ती है संतजी द्वारा जो सेवा का भाव इस उपनगर के लोगों में भरा है उससे विगत 45 वर्ष में 45 लाख से भी अधिक लोगों की जीवन दषाओं को बदलने में मदद मिली है। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रेरणा उपध्याय ने किया। उन्होने विष्ेाष रूप से दानदाताओं और सेवा सदन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को इतना बड़ा अस्पताल भवन बनवाने में किए गए अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होनें कहा कि इस विषाल भवन के बन जाने से राजधानी तथा आस पास क्षेत्रों के नेत्र रोगियों को उच्च गुणवत्ता चिकित्सा सेवाएं मिलना संभव हो सकेगा।




0 Comments:
Post a Comment