AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ग्राम कुराना में भव्य महाआरती का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद....
ग्राम कुराना (म.प्र.) – ग्राम कुराना में धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जहाँ भव्य महाआरती का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्राम की महारानी को 56 भोग अर्पित किए गए और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और उन्होंने महाआरती की दिव्य प्रसादी का लाभ लिया। विशेष आकर्षण रही छोटी-छोटी कन्याओं की भागीदारी, जिन्होंने महाआरती में उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को और भी भावनात्मक बना दिया।
इस भव्य आयोजन में गाँव के प्रतिष्ठित जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें शामिल थे केदार सिंह मंडलोई, बाबूलाल मंडलोई, गजराज सिंह मंडलोई, राजेंद्र मंडलोई, मनोहर सिंह मंडलोई, जगदीश पाराशर,राजू चौकसे, सुनील मेवाड़ा, अजब सिंह जागीदार, चंद्र सिंह मंडलोई, उदय सिंह मंडलोई, राजेश विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, मुकेश चौकसे, विक्रम सिंह, बाबूलाल, दिनेश, हेमराज, विक्रम, जीवन, धीरज, शिवराज, आकाश, राहुल, बिजेंदर, अमित, सुमित, विकास, कन्हैया, लोकेश समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए
कार्यक्रम के दौरान पंडित संतोष पाराशर ने जानकारी दी कि शीघ्र ही गरबा महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें अनगिनत पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है। गरबा महोत्सव को लेकर ग्रामवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक लगभग 200 प्रतिभागियों ने अपनी एंट्री दर्ज करवा ली है। ग्राम कुराना में इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से ग्राम की एकता, भक्ति और परंपराओं को और अधिक मजबूती मिल रही है।



0 Comments:
Post a Comment