728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर (अर्जुन वार्ड) स्थित गुरुनानक दरबार में 27 सितंबर से आरंभ होगा ‘चालिहा साहिब’...

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर (अर्जुन वार्ड) स्थित गुरुनानक दरबार में 27 सितंबर से आरंभ होगा ‘चालिहा साहिब’...

अमृतवेला में सजेगा 40 दिवसीय सिमरन साधना का दिव्य संगम गुरु नानक देव के पावन प्रकाशोत्सव (5 नवम्बर) के उपलक्ष्य में, गांधीनगर (अर्जुन वार्ड) स्थित गुरुनानक दरबार में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 'चालिहा साहिब' का भव्य और दिव्य आयोजन दिनांक 27 सितंबर से 5 नवम्बर तक किया जा रहा है।यह आयोजन आत्मिक जागृति और वाहेगुरु के नाम में रंग जाने का अनुपम अवसर है।इन चालीस दिवसीय पुण्यप्रद दिनों में प्रतिदिन प्रातः 3:30 बजे अमृतवेला में संगत एकत्रित होकर वाहेगुरु के नाम का सिमरन, कीर्तन और अरदास करेगी। यह परंपरा पिछले पांच वर्षों से लगातार चली आ रही है और हर वर्ष इसकी आभा और आत्मिक ऊर्जा बढ़ती जा रही है।दरबार की समर्पित सेविका वंशिका दयारामानी ने बताया कि वाहेगुरु के नाम का सिमरन ही सच्चा पुण्य है। जब आत्मा अमृतवेला में जागकर उस निरंकार से जुड़ती है, तब जीवन का सच्चा अर्थ सामने आता है। चालिहा के इन चालीस दिनों में किया गया सिमरन, जीवन के अंधकार को हरकर आत्मा को परमात्मा के साक्षात्कार की ओर ले जाता है।उन्होंने समस्त संगत, श्रद्धालुओं और युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि हम सबको इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहिए। न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवार, मित्रों तथा शुभचिंतकों को भी इस सेवा सिमरन से जोड़ें।आज यह आयोजन न केवल आत्मा की शुद्धि का माध्यम, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा, आंतरिक क्रांति, सामूहिक साधना और आध्यात्मिक पुनर्जागरण का सशक्त माध्यम बन चुका है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर (अर्जुन वार्ड) स्थित गुरुनानक दरबार में 27 सितंबर से आरंभ होगा ‘चालिहा साहिब’... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com