AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय ने एनएसएस दिवस पर प्रेरणादायी अभिविन्यास....
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल की एनएसएस इकाई ने एनएसएस दिवस के अवसर पर नवप्रवेशित छात्राओं के लिए एक प्रेरक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्य गीत के भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसने स्वयंसेवकों में सेवा, सहानुभूति और समर्पण की भावना जागृत की।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आयुषी सिन्हा और सोमित दुबे पधारे, जो राष्ट्रीय माय भारत एन.एस.एस पुरस्कार 2022-23 के गौरवपूर्ण प्राप्तकर्ता हैंऔर जिन्हें शीघ्र ही राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्राओं को एनएसएस के ध्येय वाक्य, मैं नहीं, तुम, को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान हेतु प्रोत्साहित किया।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. डालीमा पारवानी ने अपने उद्बोधन में एनएसएस इकाई की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस एक परिवर्तनकारी मंच है जो छात्राओं को संवेदनशील नेता बनाता है, जो केवल बदलाव का सपना नहीं देखते, बल्कि उसे साकार भी करते हैं।प्रबंधन ने भी अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि एनएसएस इकाई संस्थान की विरासत को जीवंत रखते हुए समाज कल्याण और समग्र विकास के प्रति समर्पित पीढ़ी का निर्माण कर रही है।कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने नई स्वयंसेविकाओं को सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी कर, सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।


0 Comments:
Post a Comment