AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हनुमान चालीसा और गीता श्लोकों के द्वारा बच्चों का अनूठा संगम....
संस्कार विद्यालय में हर मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ का प्रारम्भ किया था। इसी कड़ी में आज दिनांक 23.09.2025 मंगलवार को प्रातः प्रार्थना के समय संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से पधारें अतुल कुषवाह, नीरज लोधी, मनीष जैन, मुकेष करारे, संदीप मीणा बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित हुए और एक हजार बच्चों के साथ अनुषासन में स्वरबद्ध हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए अतिथि का परिचय देते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे बीच में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए पधारें है। उन्होंने भगवान श्री हनुमान जी से प्रार्थना की,कि प्रभु हम सबको इतनी शक्ति एवं भक्ति देना कि हम अपने जीवन में ऊचांईयों को छू सके। कार्यक्रम में उपस्थित अतुल कुषवाह ने बच्चों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि जो आप आज प्रार्थना में सीख रहे हो, वह आगे चलकर जीवन में अपको बहुत काम आने वाली है। जो संस्कार हमारे जीवन में आ रहे हैं वह हमारा जीवन भर साथ देने वाले है। ये जो आधे घंटे प्रार्थना करने से हमको जो ऊर्जा प्राप्त होती है वह ऊर्जा हमाकों 24 घंटे काम करने की शक्ति प्रदान करती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, प्राधानाचार्या मृदुला गौतम, एवं समस्त षिक्षक षिक्षिकाएं उपस्थित होकर बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।


0 Comments:
Post a Comment