AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सांस्कृतिक सिंधी गरबा महोत्सव 2025 में चारों दिन दिखी सिंधियत की संस्कृति
सांस्कृतिक सिंधी गरबे के अंतिम दिन हुआ खुशियों का अनलिमिटेड सेलीब्रेशन....भोपाल। सोमवार को सांस्कृतिक सिंधी गरबे का समापन हो गया, परंतु इस दिन सुंदरवन में ऐसी भीड़ उमड़ी, मानो भोपाल के सिंधी समाज के लोग इस सिंधी गरबे के उत्साह को मिस नहीं करना चाह रहे हो, अंतिम दिन को लेकर लोगो में इतना उत्साह था कि गरबा सर्कल फुल होने के कारण गरबा प्रेमियों को जहाँ जगह मिली वहाँ अपने ग्रुप के साथ ताल से ताल मिलाते दिखाई दे रहे थे। अंतिम दिन होने के कारण गरबा ग्राउंड में सिंधी समाज के हजारों लोग ने गरबा खेला और सिंधी सोंग्स और बॉलीवुड के गरबा स्पेशल गीतों पर डांस कर खूब एंजॉय किया।सांस्कृतिक गरबे के अंतिम दिन ऐसी झलक देखने को मिल रही थी मानो सिंधी सांस्कृतिक का पूरा प्रतिबिंम्ब एक ही आंगन में उतर आया हो, किसी ने भगवान झूलेलाल का अवतार धारण किया था, तो किसी ने माँ दुर्गा की आराधना का मुकुट धारण कर उपासना करता हुआ दिखाई दे रहा था, सोमवार को अंतिम दिन होने के कारण पार्टिसिपेंट्स के खूब मस्ती की और अगले वर्ष फिर वही ऊर्जा और उत्साह के साथ फिर मिलने का वादा किया और कैमरे में अपनी तस्वीर को क़ैद कर इस उत्सव से विदाई ली। इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक भगवानदास सबनानी, मनीष दरयानी, नरेश तलरेजा, के एल दलवानी, मोहित शेवानी, घनश्याम पंजवानी सहित समाज के गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।



0 Comments:
Post a Comment