728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- आल ड्राइवर कल्याण संघ द्वारा ड्राइवर दिवस के उपलक्ष्य मै रैली का आयोजन किया गया

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- आल ड्राइवर कल्याण संघ द्वारा ड्राइवर दिवस के उपलक्ष्य मै रैली का आयोजन किया गया

 आल ड्राइवर कल्याण संघ भारत जिला भोपाल के तत्वाधान मै ड्राइवर दिवस के उपलक्ष्य मै तहसील बैरसिया मै रैली का आयोजन किया गया!ईस मोके पर भोपाल जिलाध्यक्ष एवं टीम बैरसिया पहुंची रैली बैरसिया बस स्टैण्ड से प्रारम्भ होकर शहर भ्रमण कर परमार धर्मशाला मै रैली का समापन किया गया उसके बाद समस्त साथियो का हार पहनाकर सम्मान किया गया एवं मिठाई खिला

कर सबका स्वागत किया गया और सबने सकल्प लिया की आने वाले समय मै संघटन का विस्तार करेंगे और ड्राइवरो के सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहकर कार्य करेंगे ऒर 29 सूत्रीय मांगे दोहराई गई एवं ड्राइवरो को जागरूकता का संदेश दिया गया उसके बाद रैली की समापन की घोषणा की गई!ईस मोके पर उपस्थिति पदाधिकारीगण और कार्यकर्त्ता :-भोपाल जिलाध्यक्ष, अखिलेश पुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष पन्नालाल कोरी, महासचिव. सुभाष वाकोड़े, जिलासचिव, जीतेन्द्र मीणा, कोषाध्यक्ष. मनोहरपाल, मिडिया प्रभारी, लखन पर्वत, कानूनीसलाहकार, विजय सिंह, प्रवक्ता. चन्दन सिंह मेहरा, तहसील अध्यक्ष, मुकेश यादव, उपाध्यक्ष शमीम अली, महासचिव,मिथुन साहु, सचिव श्यामबाबू,कोषाध्यक्ष, देवेंद्र यादव, प्रवक्ता,राहुल साहु,मिडिया प्रभारी, निमेश साहु, कमेटी सलाहकार,राजकुमार साहु,कानूनीसलाहकार हाजी. रफीक खान आदि कार्यकर्त्ता उपिस्तिथ रहे

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- आल ड्राइवर कल्याण संघ द्वारा ड्राइवर दिवस के उपलक्ष्य मै रैली का आयोजन किया गया Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com