AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में गरबा महोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने माँ के नो रूपों को नमन करते हुए मचाई धूम
‘‘विद्या व संस्कार संग गरबा की धुन’’दीपमाला पागारानी संस्कार विद्यालय में माँ के नौ रूपों को नमन करते हुए गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे-मुन्हे बच्चे गरबा की वेषभूषा पहनकर विद्यालय में उपस्थित हुए एवं गरबा की धुन पर बड़े ही उत्साह के साथ नृत्य करते हुए माता की आराधना कीइस अवसर पर संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने माँ के नौ रूपों को नमन करते हुए कहा कि विद्यालय में षिक्षा के साथ-साथ बच्चों को सनातन धर्म के बारे में जानकरी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को बचपन से ही संस्कार दिये जाए तो वे बड़े होकर अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, कोर्डिनेटर सीमा शर्मा, मोन्टेसरी इन्चार्ज प्रियांषी आडवानी, विद्यालय के समस्त षिक्षकगणों ने माँ के नौ रूप को नमन करते हुए गरबा का आनन्द लिया।


0 Comments:
Post a Comment