728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम साहिब जी की 119वीं जयंती पर अंतर-विद्यालयीन निबंध लेखन एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता तथा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम साहिब जी की 119वीं जयंती पर अंतर-विद्यालयीन निबंध लेखन एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता तथा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

बैरागढ़ स्थित संत हिरदाराम सभागार में 12 सितम्बर 2025 को जीव सेवा संस्थान एवं शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में संत हिरदाराम साहिब जी की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में अंतर-विद्यालयीन निबंध लेखन एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का अंतिम चरण तथा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संत नगर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों से चयनित प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण के तहत 1 से 6 सितम्बर तक विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। 8 सितम्बर को चयनित प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया तथा 12 सितम्बर को अंतिम चरण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंग्रेज़ी वर्ग की कक्षा VI से VIII श्रेणी में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की गरिमा लालवानी प्रथम रहीं।

इसी श्रेणी में केवल चैनराय पब्लिक स्कूल के तन्मय कलावत द्वितीय, लक्ष्मीदेवी विक्योमल श्रॉफ हायर सेकेंडरी स्कूल की खुशी सोडे तृतीय, साधु वासवानी स्कूल के जतिन रीझवानी चतुर्थ तथा चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल की खैरुल जाज़ा पंचम स्थान पर रहीं। कक्षा IX से XII श्रेणी में चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल की सहज बघेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशनचंद टी. शाहानी हायर सेकेंडरी स्कूल के रोहित टोटलानी द्वितीय, आनंदराम टी. शाहानी गर्ल्स हाई स्कूल की मधुरी मधेसिया तृतीय, मुकिता इंटरनेशनल स्कूल की ऋद्धि लालवानी चतुर्थ तथा नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की मान्या मोरंदानी पंचम स्थान पर रहीं।तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में हिंदी वर्ग में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के देव तिवारी प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की हिमांशी शेवानी ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल की सिमरा जमीले को मिला। किशनचंद टी. शाहानी हायर सेकेंडरी स्कूल के अनुराग साहु चतुर्थ तथा लक्ष्मीदेवी विक्योमल श्रॉफ हायर सेकेंडरी स्कूल की गुड़िया जैन पंचम स्थान पर रहीं। अंग्रेज़ी वर्ग में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की नुपुर लालवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साधु वासवानी स्कूल के तुषार विढ़ाणी द्वितीय, आनंदराम टी. शाहानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की हर्षिता मालवीय तृतीय, दीपमाला पगारानी संस्कार पब्लिक स्कूल की जानवी जेठानी चतुर्थ तथा चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल की रिधिमा अहिरवार पंचम स्थान पर रहीं।विजेताओं को प्रत्येक श्रेणी में क्रमशः ₹2500, ₹2000, ₹1500, ₹1000 एवं ₹500 की नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।समारोह की अध्यक्षता श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “संत हिरदाराम साहिब जी जैसे संत विरले ही होते हैं। उनका सम्पूर्ण जीवन त्याग, सेवा और समाज के उत्थान को समर्पित रहा। उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव शिक्षा, अनुशासन और कठोर परिश्रम का संदेश दिया।” संस्था सचिव महेश दयारामानी ने संत जी के जीवन को सेवा और सिमरन की अनुपम मिसाल बताते हुए कहा कि “सच्ची सेवा वही है, जिससे किसी जरूरतमंद की आवश्यकता पूरी हो सके।”हिंदी भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. रेनू रावत, डॉ. विजया सरकार एवं डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा शामिल थे, जबकि अंग्रेज़ी प्रतियोगिता का मूल्यांकन श्रीमती रविंद्र कौर एवं सीमा दुबे ने किया।इस प्रतियोगिता में नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, किशनचंद टी. शाहानी हायर सेकेंडरी स्कूल, आनंदराम टी. शाहानी गर्ल्स हाई स्कूल, लक्ष्मीदेवी विक्योमल श्रॉफ हायर सेकेंडरी स्कूल, साधु वासवानी स्कूल, मुकिता इंटरनेशनल स्कूल, केवल चैनराय पब्लिक स्कूल तथा दीपमाला पगारानी संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन शशि नाथ एवं श्रीमती अंजू गोगिया ने किया। अंत में अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम साहिब जी की 119वीं जयंती पर अंतर-विद्यालयीन निबंध लेखन एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता तथा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com