AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहिब जी का अवतरण दिवस: मानवीय मूल्य का पुनः स्मरण.....
20 सितंबर 2025, मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहिब जी की 119 वीं जयंती पूर्ण हर्षोल्लास के साथ बनाई गई। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों को संत हिरदाराम साहिब जी के जीवन दर्शन और आदर्श एवं समाज कल्याण के कार्य से परिचित कराना, छात्रों में मानवीय मूल्य के प्रति आस्था जगाना तथा संत जी के आदर्शों को अपने व्यावहारिक जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और संत हिरदाराम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश में कहा संत हिरदाराम साहब जी के वचन हमारे लिए महामंत्र के समान हैं। जो हर मनुष्य के हृदय में करुणा का भाव जागते हैं । उनका जीवन चरित्र एक दीपक के समान है जो हमें अज्ञान रूपी अंधकार से निकालकर ज्ञान की ज्योति प्रदान करते हैं। अत: संत जी के आदर्शों पर चलकर हम समाज एवं राष्ट्र की निधि बनें। यही संत जी को हमारी सच्ची श्रद्धा व्यक्त करना होगा।इस अवसर पर संस्थान सचिव घनश्याम बूलचंदानी जी ने अपने संप्रेषित संदेश में कहा कि संत जी की जयंती मात्र तिथि नहीं है ,बल्कि यह समाजसेवा ,जीवनमूल्यों और आध्यात्मिकता के उत्थान का प्रेरणात्मक अवसर है। वास्तव में यह हमें आत्मचिंतन करने और मानवता के हित में सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। विद्यालय प्राचार्य ए एन मणिकंडन ने कहा- कर्मयोगी संत हिरदाराम साहिब जी का जीवनदर्शन हम सभी की सामूहिक धरोहर है। जिसे सहेजना, प्रसारित करना और व्यावहारिक रूप से अपने जीवन में अपनाना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है। आज के दिन हमें संकल्पित होना चाहिए कि हम सदैव संत जी द्वारा बताए गए मार्ग सेवा, सुमिरन और संकल्प का हृदय से पालन करेंगे।विद्यालय कोऑर्डिनेटर देवेंद्र शर्मा एवं मिनी नायर ने संत साहिब के व्यक्तित्व और सेवा कार्यों का विस्तृत उल्लेख करते हुए कहा कि संत जी का जीवन सेवा, सद्भावना और मानवता का अनमोल संदेश है, जिसे आत्मसात कर हम सभी अपने जीवन को सार्थकता प्रदान कर सकते हैं। विद्यालय छात्र मोक्ष छुगानी, देव तिवारी, प्रियम माखीजानी ने अपने अभिभाषण में संत साहिब के माहिमामंडित व्यक्तित्व और समाज उत्थान के कार्यों का सविस्तार उल्लेख किया तथा संत जी के आदर्शों को अपने जीवन में परिणीत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसी क्रम में कक्षा पांचवी एवं आठवीं के छात्रों द्वारा सु मधुर भजन की प्रस्तुति दी गई। तथा कक्षा छठवीं से नवमीं तक के विद्यार्थियों ने विदयालय से संत नगर एवं संत कुटिया तक की प्रभात फेरी की तथा संत साहिब के आदर्शों के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त किया।इसी तारतम्य में स्वर्गीय तेजू मोटवानी की स्मृति में उनके सुपुत्र डॉ महेश मोटवानी द्वारा स्कॉलरशिप अवार्ड के तहत सत्र 2024 -25 , दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आरुष जैन को प्रोत्साहन स्वरूप ₹5000 की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यालय परिवार के सदस्यों ने संत साहिब जी के चरणों में कृतज्ञता एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएंँ एवं छात्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका कोमल रामचंदानी द्वारा किया गया।

0 Comments:
Post a Comment