728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवयुवक परिषद् द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवयुवक परिषद् द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन....

परम पूज्य संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में संचालित नवयुवक परिषद् द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर नंदवानी भवन, साधु वासवानी विद्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी की पावन उपस्थिति में किया गया।इस कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धेय सिद्ध भाऊ
और परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण के साथ हुई, जिसने समस्त वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में परिषद के छात्र-छात्राओं ने कृतज्ञता भाषण प्रस्तुत किए, जिससे शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार का भाव अभिव्यक्त हुआ।कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी के एल रामनानी, घनश्याम बूलचंदानी, हीरो ज्ञानचंदानी और महेश दयारामानी द्वारा अपने-अपने प्रेरणादायक विचार प्रकट किए गए।इसके पश्चात श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों व अतिथियों को अपने आशीर्वचन द्वारा जीवन में शिक्षा की अनिवार्यता तथा शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला। यह पल सभी के लिए भाव-विभोर कर देने वाला रहा।
समारोह में नवयुवक परिषद् एवं सहयोगी संस्थाओं में कार्यरत शिक्षक एवं प्रशासनिक स्टाफ को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, फ्यूज़न, नाटक और पारंपरिक गीत-संगीत सबका सम्मिलित रूप देखने को मिला।इसी क्रम में नवयुवक परिषद् द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं—पोस्टर मेकिंग, रील मेकिंग एवं कर्सिव राइटिंग—के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण किया गया।समारोह के अंतिम चरण में वर्ष 2025 की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका की घोषणा हुई, जिसमें मान्या गिदवानी को 'टीचर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में मनोहर वासवानी  द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।नवयुवक परिषद् परिवार का यह आयोजन न केवल शिक्षकों के प्रति सम्मान और छात्रों की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने का संदेश प्रसारित करता है, बल्कि संस्था की सशक्त एकता, अनुशासन और सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों को भी उजागर करता है।कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ता श्री के एल मोटवानी, मनोहर शेवानी, भगवान बाबानी, मंघाराम टहिलयानी, रमेश लालवानी एवं सुरेश भोजवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोहर वासवानी, गोपाल गिरधानी, प्रीति आहूजा एवं किरणलता अधिकारी एवं सहयोगी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।नवयुवक परिषद् की स्थापना वर्ष 1978 में निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों को गोद लेकर उनके समस्त शैक्षणिक व्यय वहन करने के पावन उद्देश्य के साथ हुई।वर्तमान में परिषद् द्वारा 1800 से अधिक विद्यार्थियों को गोद लेकर उनकी समस्त शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है।आज दिनांक तक 13,000 से ज़्यादा विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवयुवक परिषद् द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com