AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गल्र्स महाविद्यालय की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण
शुक्रवार, 19 सितम्बर 2025 संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज के कॉमर्स क्लब द्वारा बी.कॉम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन अमुल उद्योग में एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग और आई आई सी सेल के संयुक्त तत्वावधान में बीसीए प्रथम वर्ष के लिए सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस में भ्रमण का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं के सर्वांगीण विकास और व्यावहारिक ज्ञान को सुदृढ़ करना था। बी.सी.ए. की छात्राओं ने भ्रमण के अंतर्गत आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सेक्योरिटी, पाइथन जैसे आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों के साथ-साथ हैंडिक्राफ्ट एवं वर्कशॉप्स का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं को विभिन्नतकनीकी नवाचारों, साइबर सुरक्षा उपायों, प्रोग्रामिंग भाषाओं तथा एआई एवं एमएल के उपयोगी अनुप्रयोगों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही, पारंपरिक कौशल और हस्तशिल्प की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। इस अनुभव ने छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक जीवन से जोड़ने का अवसर प्रदान किया। इस शैक्षणिक भ्रमण ने छात्राओं में नवीन तकनीकी रुझानों, रचनात्मकता, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया। यह अनुभव उनके शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने अमुल उद्योग में भ्रमण किया गया, जहाँ छात्राओं को उद्योग की कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रियाओं तथा प्रबंधन पद्धतियों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई। भ्रमण ने छात्राओं को कक्षा में सिखी गई शिक्षा को वास्तविक आद्योगिक परिपे्रक्ष्य से जोडने को अवसर प्रदान किया। इससे न केवल उनका व्यावहारिक ज्ञान समृध्द हुआ बल्कि टिम वर्क, कॉर्पोरेट कार्यप्रणाली और बडे पैमाने पर उत्पादन की समझ भी विकसित हुई। यह अनुभव भविष्य में कॅरियर निर्माण, साक्षात्कार और उनके आत्मविश्वास को मजबूत करेगा। कॉमर्स क्लब और कम्प्यूटर साइंस विभाग की शिक्षिकाओं ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. डालिमा पारवानी का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके सतत प्रोत्साहन एवं सहयोग से भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।


0 Comments:
Post a Comment