AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सुपर 30 छात्राओं के लिए इक्कीस दिन का विशेष प्रशिक्षण, 6 प्रतिष्ठित लर्निंग पार्टनर्स के साथ
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फॉर वूमेन (SHIM), भोपाल में 17 सितम्बर को रूपांतरण प्रशिक्षण सीज़न 9, 2025 का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह इक्कीस दिन का गहन प्रशिक्षण सुपर 30 छात्राओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिन्हें पिछले सेमेस्टर में मूल्यांकन के आधार पर चुना गया था।छात्राओं की रोजगार क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए8 सीज़नों की सफल पूर्णता और कॉर्पोरेट जगत से प्राप्त सराहना के पश्चात, इस वर्ष SHIM को 6 प्रतिष्ठित लर्निंग पार्टनर्स 1प्वाइंट1 सॉल्यूशन्स, मुंबई, Xebia, भोपाल, नेट्लिंक सॉफ़्टवेयर प्रा. लि., भोपाल, ड्रीम्ज़ ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज़, भोपाल, वी360.एआई, भोपाल, कॉर्पोरेट स्टेप्स, भोपाल के साथ जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।प्रशिक्षण के प्रथम दिवस की शुरुआत पहले लर्निंग पार्टनर – 1प्वाइंट1 सॉल्यूशन्स, मुंबई – के साथ हुई। मुख्य वक्ता अश्विनी कुमार राव, चीफ HR, ने स्टीफन कोवी की पुस्तक "बेहद प्रभावशाली लोगों की 7 आदतें" पर आधारित सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को नेतृत्व कौशल, कार्यस्थल पर प्रभावशीलता एवं व्यक्तिगत विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया। सत्र के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर में राव ने छात्राओं के प्रश्नों जैसे नई भर्तियों में HR सबसे अधिक क्या महत्व देता है, करियर सफलता के लिए आवश्यक कौशल, प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में कार्यस्थल के लिए खुद को कैसे तैयार करें का उत्तर दिया इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने अश्विनी कुमार राव का हृदय से आभार व्यक्त किया और 1प्वाइंट1 सॉल्यूशन्स की टीम –मेघा एवं एंजेला – का भी सहयोग हेतु धन्यवाद किया।आगामी दिनों में इंटरनल ट्रेनिंग और अन्य लर्निंग पार्टनर्स के सत्र छात्राओं के व्यक्तित्व, कौशल विकास, और कॉर्पोरेट जगत में सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।


0 Comments:
Post a Comment