AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में श्रद्धा, सेवा और करुणा के साथ मनाई गई संत हिरदाराम साहिब जी की 119वीं जयंती
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में आज प्रार्थना सभा प्रांगण में परमहंस, देवगामी संत हिरदाराम साहिब जी की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। संत जी की जयंती प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को मनाई जाती है, किंतु इस वर्ष रविवार होने के कारण विद्यालय में यह आयोजन एक दिन पूर्व, 20 सितम्बर को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संत जी के जीवन-दर्शन, आदर्शों और सेवा-भावना को नई पीढ़ी तक पहुँचाना तथा छात्राओं में करुणा, समर्पण और समाजहित की भावना जाग्रत करना रहा। इस अवसर पर पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य राजेश हींगोरानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।साथ ही पूर्व भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष नरेंद्र लालवानी, संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी, विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी एवं उप-प्राचार्या रेखा केवलानी सहित विद्यालय परिवार एवं कक्षा पहली से बारहवीं तक की समस्त छात्राएँ उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ संत जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात कक्षा छठवीं एवं सातवीं की छात्राओं ने भक्ति रस से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।हाल ही में 12 सितम्बर 2025 को संत हिरदाराम ऑडिटोरियम में जीव सेवा संस्थान एवं शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में निबंध लेखन एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थीं। इनमें विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न स्थान प्राप्त किए। इन सभी विजेताओं को आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया।निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार (₹२५००) – प्रेरणा रतलानी (सीनियर हिंदी निबंध)प्रथम पुरस्कार (₹२५००) – गरिमा लालवानी (जूनियर अंग्रेज़ी निबंध)चतुर्थ पुरस्कार (₹१०००) – साक्षी सबनानी (जूनियर हिंदी निबंध)पंचम पुरस्कार (₹५००) – मान्या मोरंदानी (जूनियर अंग्रेज़ी निबंध)तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार (₹२५००) – नूपुर लालवानी (सीनियर अंग्रेज़ी भाषण)द्वितीय पुरस्कार (₹२०००) – हिमांशी शेवानी (सीनियर हिंदी भाषण)इसी क्रम में नंदवानी ऑडिटोरियम में आयोजित अंतर-विद्यालयीन लोकनृत्य प्रतियोगिता में भी भाग लेने वाली छात्राओं को पूर्व में ₹१०,००० की सम्मान राशि प्रदान की गई थी तथा उनकी शिक्षिकाओं को भी प्रोत्साहन राशि दी गई थी, उन सभी को भी इस अवसर पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त डॉ. महेश मोटवानी ने अपनी पूज्य बहन स्वर्गीय इंदिरा मोटवानी (विवाह उपरांत नेहा चेलानी) की स्मृति में ₹५,००० का छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान किया। यह सम्मान केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा (गणित) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा हर्षिता कृपलानी को प्रदान किया गया।विद्यालय परिवार द्वारा संत जी की जीवनगाथा को दर्शाती हुई मनोहारी झाँकी सजाई गई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया और संत जी के संदेशों को दृश्य रूप में प्रस्तुत किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश हींगोरानी ने कहा कि संत हिरदाराम साहिब जी का सम्पूर्ण जीवन सेवा, करुणा और परोपकार की अनुपम मिसाल है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे संत जी के उपदेशों को आत्मसात कर समाजहित में योगदान दें और अपने जीवन को सार्थक बनाएँ।कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की शिक्षिका जिया मोतियानी ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि राजेश हींगोरानी एवं विशेष अतिथि नरेंद्र लालवानी को संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी द्वारा सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


0 Comments:
Post a Comment