AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्री दुर्गा काली उत्सव समिति हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी माता रानी का भव्य स्वागत किया गया।
श्री दुर्गा काली उत्सव समिति माता रानी का भव्य आगमन किया... हर वर्ष की भांति, इस वर्ष भी माता रानी का भव्य स्वागत किया गया। 27 सितम्बर, शनिवार (पंचमी) शाम 7 बजे चंचल चौराहा से वाल्मिकी मंदिर पंडाल तक शोभायात्रा इस अवसर पर हीरो हिन्दू फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिन्दू उपस्थित रहे। साथ ही विष्णु गेहानी, नानक दादलानी, प्रभुदास मूलचंदानी, माधव दादवानी, रवि लालवानी, बसंत चेलानी की गरिमामयी उपस्थिति रही।महाआरती 29 सितम्बर, सोमवार (सप्तमी) रात्रि 8 बजे भव्य जागरण 30 सितम्बर, मंगलवार (अष्टमी) रात्रि 8 बजे हवन एवं भंडारा 01 अक्टूबर, बुधवार (नवमी) हवन : प्रातः 10 बजे से भंडारा : दोपहर 2 बजे से
विसर्जन यात्रा
02 अक्टूबर, गुरुवार (विजया दशमी) रात्रि 9 बजे पंडाल से विसर्जन घाट, बरा तक सभी श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध है कि समय पर पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करें जय माता दी!


0 Comments:
Post a Comment