AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पसाधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन.....
साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ,एनसीसी एवं रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया ं। कैंप की शुरुआत करते हुए साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान दयाल दास डेटानी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के सिंह , एकेडमिक डायरेक्टर डां. डी.के दुबे एवं श्रीमती नेहा संतानी ने छात्रों को ब्लड डोनेशन हेतु प्रोत्साहित किया और ब्लड डोनेशन के माध्यम से आप कई जरूरतमंद मरीज व आम जन की मदद कर सकते हैं। यह सीख छात्रों को प्रदान की ) इस उपलक्ष्य में डॉ. शिप्रा डा.निकिता साहू हमीदिया चिकित्सालय भोपाल की टीम साथ ही सिविल हॉस्पिटल बैरागढ़ से डॉ. आशीष पटेल पैथोलॉजिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन संगीता निरापुरे ने आकर इस ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह कार्यक्रम एनसीसी अधिकारी श्रीमान जगतार सिंह और रासेयो अधिकारी डॉ रश्मि सिलारपुरिया के नेतृत्व में किया गया। महाविद्यालय के लगभग 20 छात्रों ने ब्लड डोनेट किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के तमाम शैक्षणिक एवं शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा। सभी की शुभकामनाओं के साथ रक्तदान शिविर कार्यक्रम सफलता पूर्ण संपन्न हुआ।प

0 Comments:
Post a Comment