AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती, शास्त्री जयंती एवं दशहरा उत्सव का आयोजन....
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती, शास्त्री जयंती एवं दशहरा पर्व का आयोजन श्रद्धा एवं सादगीपूर्ण वातावरण में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने अपने विचारों और प्रस्तुतियों से इस विशेष अवसर को और भी अर्थपूर्ण बनाया। कक्षा बारहवीं की भूमिका लालवानी ने लाल बहादुर शास्त्री जी पर प्रभावशाली भाषण दिया।इसी क्रम में ग्यारहवीं की ही प्रेरणा रतलानी ने महात्मा गांधी जी पर आधारित एक भावपूर्ण कविता सुनाई। कक्षा दसवीं की नायशा सोनी ने दशहरा पर्व के महत्व पर सारगर्भित भाषण प्रस्तुत किया, एवं कक्षा सातवीं 'स' की छात्राओं ने नवरात्रि पर्व पर मुख्य नाटक की प्रस्तुति दी।अंत में विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को सत्य, अहिंसा और सादगी जैसे मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन कक्षा दसवीं एवं ग्यारहवीं की छात्राओं नीलम सावलानी और हिमांशी शेवानी ने संयुक्त रूप से किया।



0 Comments:
Post a Comment