728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप का भोपाल की अपर लेक में शुभारंभ......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप का भोपाल की अपर लेक में शुभारंभ......

भोपाल, 16 सितम्बर 2025: प्रतिष्ठित राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप का आज अपर लेक, भोपाल में भव्य उद्घाटन हुआ, जिससे पाँच दिवसीय रोमांचक प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। यह चैम्पियनशिप ईएमई सेलिंग एसोसिएशन द्वारा सुदर्शन चक्र कोर और नेशनल सेलिंग स्कूल, भोपाल के तत्वावधान में संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।
इसमें देशभर के 14 क्लबों से 100 से अधिक नाविक हिस्सा ले रहे हैं।उद्घाटन समारोह की शोभा मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं युवा विकास मंत्री, विश्वास कैलाश सारंग की उपस्थिति से बढ़ी, जिन्होंने इस आयोजन का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेजर जनरल सुमित कब्तियाल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, पश्चिम मध्य प्रदेश सब एरिया भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में माननीय मंत्री जी ने राज्य सरकार की जल क्रीड़ाओं को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दोहराई और भोपाल को देश का अग्रणी सेलिंग हब बनाने की दिशा में इस आयोजन को मील का पत्थर बताया। उन्होंने भारतीय सेना का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इतने प्रतिष्ठित आयोजन को भोपाल में पुनः लेकर आए।इस अवसर पर मेजर जनरल सोमा पिल्लई (सेवानिवृत्त) ने कहा, “यह चैम्पियनशिप केवल एक खेल आयोजन ही नहीं है, बल्कि राजा भोज की अमर विरासत को श्रद्धांजलि है। उनकी दूरदृष्टि और साहस आज भी नई पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं। नौकायन, उनकी ही दर्शनशैली की तरह, धैर्य, रणनीति और प्रकृति के साथ सामंजस्य का पाठ पढ़ाता है।”चैम्पियनशिप में नाविक आईएलसीए, इंटरनेशनल 420, आईक्यूफॉइल, टेक्नो 293, ऑप्टिमिस्ट और 29er जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अगले पाँच दिनों तक निर्धारित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को मार्गदर्शन कौशल, रणनीतिक सोच और बदलती हवाओं के साथ तालमेल बिठाने जैसी चुनौतियों का सामना करना होगा।यह आयोजन पहले ही प्रतिभागियों, उनके परिवारों और खेल प्रेमियों में उत्साह का संचार कर चुका है और मध्य प्रदेश की जीवंत खेल संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक और कदम साबित हो रहा है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप का भोपाल की अपर लेक में शुभारंभ...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com