AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत नगर नगर के वार्ड क्रमांक 3,4,5 का महापौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान दोरा किया।
महापौर मालती राय ने आज संत हिरदाराम नगर के वार्ड क्रमांक 3 4 5 का स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान दोरा किया एवं प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने का दुकानदारों से आह्वान किया और साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए सफाई के प्रति दिशानिर्देश जारी किए डॉक्टर ज्ञानचंदानी क्लीनिक के सामने बहते सीवेज के कारण नाराजगी व्यक्त की एवं मेन रोड पर कहीं भी सीवेज नहीं वहना चाहिए इस पर दिशा निर्देश जारी दिये। साथ पार्षद वार्ड 5 अशोक मारन, जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत, मंडल अध्यक्ष कमल विधानी जोनल अधिकारी पीएचई के अधिकारी यंत्री विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment