AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महाराणा प्रताप की जयंती पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन.....
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ आयोजन में सुप्रसिद्ध अखिल भारतीय कवियों ने दी अपनी रंगारंग प्रस्तुति महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हरिहर नगर फंदा में किया गया। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही आयोजन में सुप्रसिद्ध अखिल भारतीय कवियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से समा बांध दिया। कवियों ने वीर रस से देश भक्ति के प्रति जनसेवाए महाराणा प्रताप के बलिदान को याद किया और लोगो में संदेश दिया। वही कार्यक्रम में हास्य व्यंग से कवियों ने लोगो का खूब हंसा कर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद राजपूत ने बताया हम हर वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजन करते है और महाराणा प्रताप के बलिदान को याद करते है इस मौके पर बड़ी संख्या में फंदा एवं हुजूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कवि सम्मेलन मैं शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा केदार सिंह मंडलोई केंद्रीय अध्यक्ष गहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज एवं जिला अध्यक्ष भाजपा भोपाल ग्रामीण केदार सिंह मंडलोई मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे। आयोजन में प्रसिद्ध अखिल भारतीय कवि जानी बैरागी हास्य रसद्धए कविता तिवारी ;वीर रसद्ध राम भदावर ;वीर रसद्धए शशिकांत यादव ;संचालकद्धए चेतन चर्चित ;हास्य व्यंगद्धए सत्यपाल सत्यमए सूत्रधार कवि मुकेश जोशी कवि अपने देशभक्तिए विचारों और हास्य व्यंगों से मंच के माध्यम से संदेशए व मनोरंजन कर अपनी प्रस्तुति
0 Comments:
Post a Comment