AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ ग्राम कुराना में सात दिवसीय कथा का आनंद लेंगे ग्रामीण , संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही कथा
ग्राम कुराना में कथा प्रारंभ हो गई है सात दिनों तक ग्रामीण कथा का आनंद उठाएंगे वहीं भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ कलश यात्रा श्री राम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई जो संकट मोचन हनुमान मंदिर होते हुए भव्य शिव मंदिर प्रांगण पहुंची कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर सम्मिलित हुई बड़ी संख्या में महिलाओं ग्रामीण युवकों ने कलश यात्रा में भाग लिया भीषण गर्मी के पश्चात भी युवाओं का जोश कम नहीं था महिलाएं भी कलश यात्रा में नंगे पैर कलश यात्रा में चल रही थीगर्मी के पश्चात भी ग्रामीणों में धर्म के प्रति काफी रूचि दिखाई दी नृत्य करते हुए युवक और महिलाएं संकट मोचन हनुमान मंदिर कथा स्थल पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद दोपहर 3:00 बजे से 7:00 बजे तक भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथावाचक बृज बिहारी शरण महाराज श्री धाम वृंदावन उत्तर प्रदेश द्वारा रसपान कराया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजक पाराशर परिवार कुराना एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे, भागवत कथा में प्रमुख रूप से गोवर्धन पूजा रुकमणी विवाह श्री कृष्ण जन्मोत्सव ध्रुव चरित्र गोवर्धन पूजा का वर्णन किया जायेगा।पूजन के पहले दिन पंडित जगदीश पाराशर ,पंडित संतोष पाराशर,पंडित नानू पाराशर,भानू पाराशर,कपिल पाराशर, समस्त पाराशर परिवार सम्मिलित हुआ कलश यात्रा में सम्मिलित हुए केदार सिंह मण्डलोई, राजेन्द्र सिंह मण्डलोई, गजराज मंडलोई , सुनील मेवाडा, बबलू मण्डलोई,अरविंद मण्डलोई, राहुल मण्डलोई, राजू चौकसे , अजब सिंह जागीदार, राजेश विश्वकर्मा, बाबूलाल मेवाड़ा, सुमेर मण्डलोई, उदय सिंह ठाकुर, शिवराज मंडलोई, रोहित मण्डलोई, गोपाल विश्वकर्मा, सरोज चौकसे ,देवेंद मंडलोई,शुभम मण्डलोई, आकाश मेवाड़ा , रवि मेवाड़ा , मंजीत मेवाड़ा,कन्हैया लाल मीणा, आकाश जागीरदार, अमित चौकसे , सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments:
Post a Comment