AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन....
ग्राम कुराना में एक दिन पूर्व भव्य श्री राम बारात का भी आयोजन। हुआ सोमवार को भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई जो गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंची जहां भव्य आरती का आयोजन किया गया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम कुराना में रखा गया था जहां मंगलवार को भव्य आरती के साथ संपन्न हुआ। पाराशर परिवार द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न कराया गयाजिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया उधर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान पंडित बृज बिहारी शरण द्वारा 7 दिनों तक रसपान कराया गया जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भागवत कथा ग्रहण की प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों ने महाआरती में भी भाग लिया और विशाल भंडारे का किया गया।पंडित जगदीश पाराशर एवं उनके भतीजे संतोष पाराशर मुकेश पाराशर द्वारा के पिता की पुण्यतिथि पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था। पंडित प्रवीण पाराशर,भानू पाराशर,कपिल पाराशर, अनुराग पाराशर समस्त पाराशर परिवार सम्मिलित हुआ। ग्रामीण भी कथा का रसपान करते हुए जैसे कि केदार सिंह मण्डलोई, राजेन्द्र सिंह मण्डलोई, गजराज मंडलोई , सुनील मेवाडा, बबलू मण्डलोई,अरविंद मण्डलोई, राहुल मण्डलोई, राजू चौकसे , अजब सिंह जागीदार, राजेश विश्वकर्मा, बाबूलाल मेवाड़ा, सुमेर मण्डलोई, उदय सिंह ठाकुर, शिवराज मंडलोई, रोहित मण्डलोई, गोपाल विश्वकर्मा, सरोज चौकसे ,देवेंद मंडलोई,शुभम मण्डलोई, आकाश मेवाड़ा , रवि मेवाड़ा , मंजीत मेवाड़ा,कन्हैया लाल मीणा, आकाश जागीरदार, अमित चौकसे , सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। है
0 Comments:
Post a Comment