AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पगड़ी रस्म हाल का नाम संत हिरदाराम पगडी रस्म हाल के नाम से होना चाहिए - किशोर साधवानी
संत नगर - संत हिरदाराम नगर के युवा समाजसेवी किशोर साधवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि संत हिरदाराम नगर बोरवन पार्क में जो पगडी रस्म हाल बनने जा रहा है उस हाल का नाम संत हिरदाराम पगडी रस्म हाल के नाम से होना चाहिए। साधवानी ने बताया कि हम जिस पावन नगरी में रह रहे है उनके नाम से वर्तमान में बोरवन पार्क में भी प्रतिमा होनी चाहिए परन्तु मूर्ति भी यहां पर नहीं है। भोपाल जिले के दूसरें शहरों में संत हिरदाराम साहिब जी के नाम से धर्मशालाए तक चल रही है। यहा हमारे संत हिरदाराम नगर में भी होनी चाहिए जिससे बाहर से आए नागरिको को विश्राम के लिए सुविधा मिल सके। मांग करने वालो में कमलेश देवानी, राज बिजोरिया, राजेश केवलानी, महेश दरयानी, प्रियंाशु, अजीत आहूजा, रुप कुमार सोनी, प्रभु मूलचंदानी, जगदीश सावले, राजकुमार धानुक ने मांग की है।किशोर साधवानी
9200600700
0 Comments:
Post a Comment