AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विशाल निरंकारी बाल एवं युवा सेमीनार सम्पन्न
सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से एवं संयोजक महेश वीधानी के मार्गदर्शन में निरंकारी सत्संग भवन बैरागढ में विशाल बाल एवं युवा सेमीनार सम्पन्न हुआ। इस सेमीनार में लगभग 165 बाल एवं युवाओ के अलावा 55 बडी उम्र के लोग शामिल थे। इस सेमीनार में जोन 24 ए के जोनल इंचार्ज अशोक जुनेजा जी, बॉंदा उत्तरप्रदेश के जोनल इंचार्ज डॉ. दर्शन सिंह, बैरागढ के संयोजक महेश वीधानी, बागसेवनियां के ज्ञान प्रचारक रामरुचि, बॉदा के युवा संत रविन्द्र मूलचंदानी, संचालक अशोक नाथानी, डॉ वर्षा नाथानी, बाल सत्संग इंचार्ज दीपा मोटवानी एवं अनेको अनेक बुद्धजीवियों द्वारा बच्चो एवं युवाओं को आध्यात्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक हम सभी की मिशन, देश, समाज, परिवार में क्या भूमिका है? हमारा बौद्धिक विकास कैसे होगा, बुरी संगतो से कैसे दूर हो? सेवादल में भर्ती होने के बाद, सेवादल के कर्तव्य एवं अनुशासन में रहकर किस तरह सेवाएं करनी है। ब्रम्हज्ञानी का व्यवहार कैसा होना चाहिए?बचपन से ही कैसे हम संस्कारवान, चरित्रवान बने ताकि युवा अवस्था में आकर हमको किसी गलत संगत का असर न हो आदि की सीख दी गयी। इस सेमीनार में एक ओपन सेशन भी किया गया जिसमें बच्चों एवं युवाओं के मन में जो भी संशय था उनका सटिक जवाब बुद्धजीवियों द्वारा दिया गया एवं समझाया गया कि हमें हमेशा ही सबके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए सोशल मीडिया का उपयोग भी जितना लाभदायक हो उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए हमें अपने गुरु माता पिता, आस पडोस में प्यार वाली शैली का इस्तेमाल करना है आदि अनेकोअनेक समझाइश दी गयी। इससे प्रभावित होकर 220 जिज्ञासुओं ने ब्रम्हज्ञान प्राप्त किया।ज्ञात हो कि निरंकारी मिशन बालयावस्था से ही बच्चों में इस प्रकार की शिक्षा देता है कि युवा अवस्था में पहुंचकर वह अपनी भूमिका को समझ सके और जो समाज में आज युवा पीढी भटकती जा रही है जिसमें अनेकोअनेक क्रुरीतियां पैदा होती जा रही है जिसके कारण युवा गलत कदम उठा लेते है किन्तु निरंकारी मिशन बचपन मंे ही वो पाठ पढाते है जिसमें युवा वर्ग में सहनशीलता, आदरता एवं बुरी संगतों से दूर रहनी की प्रेरणा मिलती है। ज्ञात हो कि प्रत्येक रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक बाल सत्संग एवं प्रत्येक गुरुवार को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक युवा एवं अंग्रेजी माध्यम सत्संग का आयोजन होता है इस सत्संग में इन बच्चों का आध्यात्मिक विकास किया जाता है निश्चित रुप से जिन्होंने भी आध्यात्मिक का रास्ता अपनाया है उनके जीवन की भटकन समाप्त हुई है। इस सम्पूर्ण सेमीनार की सुंदर व्यवस्था संचालक अशोक नाथानी, सहायक संचालिका निशा टेकवानी, शिक्षक विजय कृपलानी, शिक्षक (भोपाल) मनोज इसरानी, शिक्षिका सुषमा गुवालानी, सहायक शिक्षक विजय नाथानी द्वारा की गयी एवं इस सेमीनार में मुख्य रुप से नारद कृपलानी, प्रकाश धनकानी, लक्ष्मणदास नाथानी, नंदकिशोर वीधानी, रमेश सिंह पंजाबी, पुरुषोत्तम मूलानी विशेष रुप से उपस्थित थे।प्रवक्ता
कन्हैयालाल साधवानी
संत निरंकारी मण्डल
बैरागढ जोन 24-ए म.प्र.
0 Comments:
Post a Comment