AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ज्वाला समर कैंप में मदर्स डे पर बच्चों ने बनाए अपनी माताओं के चित्र
संत हिरदाराम नगर स्थित ज्वाला कान्वेंट स्कूल में चल रहे 45 दिवसीय समर कैंप में बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य राज बतरा ने बताया कि इस समर कैंप में बच्चों को कई प्रकार के हुनरो का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षिकाओं के द्वारा दिया जा रहा है आज मदर्स डे पर बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए पेंटिंग के माध्यम से अपनी माताओं के चित्र बनाए इस समर कैंप में पेंटिंग के अलावा बच्चों को इंग्लिश स्पोकन, इंग्लिश राइटिंग, मेहंदी ,कंप्यूटर, डांस वेस्ट चीजों से बेस्ट चीज बनाना, कैलीग्राफी राइटिंग, सिंगिंग, ड्राइंग , पोस्टर पेंटिंग ,एवं कलात्मक डांस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है समर कैंप के अंत में बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसके बाद बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर इनके हुनर ओं का प्रदर्शन किया जाएगा उन्हें पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment