AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- वैचारिक क्रांति के लिए कॉमिक्स श्रेष्ठ माध्यम है - सिद्ध भाऊ
अवसर था परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा और मार्गदर्शन से संचालित संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में यूनिसेफ के पदाधिकारियों के द्वारा कॉमिक बुक्स का विमोचन का। इस अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आशीर्वचनों के रूप ने संस्थान की छात्राओं को शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि कॉमिक्स आज के समय में सर्वश्रेष्ठ माध्यम है, जो कि समाज सुधार को सार्थक कर सकता है। आपने यूनिसेफ द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्यमें साझा कार्यक्रमों के लिए सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं तक कॉमिक फॉर चेंज आर्ट के माध्यम से सामाजिक सन्देश पहुंचाने की बात भी कही। उन्होने कहा कि माता-पिता बच्चों का बुरा कभी नहीं सोच सकते हैं।ये पाश्चात्य संस्कृति है, जिससे हमारे बच्चे दुर्व्यसनों की तरफ जा रहे हैं। इन व्यसनों को दूर करने के लिए कॉमिक एक प्रभावशाली माध्यम है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के फायदे हैं, तो नुकसान भी हैं; टेक्नोलॉजी निरंकुशता न लाए, यही हमारा प्रयास है। उन्होंने आव्हान किया कि कॉमिक्स को रंगीन तरीके से स्कूलों में प्रदान किया जाए और इसका प्रचार-प्रसार विस्तृत रूप में किया जाए, तो ये वैचारिक क्रांति ला सकता है। भारतीय संस्कृति सबसे सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राओं में जुनून, विनम्रता, आज्ञापालन की भावना, जिज्ञासा एवं सीखने की ललक है, जो सभी प्रकार में अनूठीहै। कुरीतियों के बारे में जानकारी एवं निवारण कॉमिक्स के द्वारा ही संभव है। उन्होंने कहा कि इस कॉमिक के आंदोलन के द्वारा न केवल प्रदेश में, बल्कि देश मेंऔर विदेशों में भी सामाजिक सरोकार का संदेश दिया जाए। दृढ़ विश्वास के साथ हम सभी प्रयास और परिश्रम करें तो यह संभव हो सकेगा। यूनिसेफ से पधारे पदाधिकारी झिमली बरुआ, मोनिका मौर्य एवं साबिर इकबाल ने संत हिरदाराम इंस्टिट्यूटऑफ़ मैनेजमेंट के साथ साझा कार्यक्रमों को सफल बताया एवं भविष्य में छात्राओं के विकास के लिए कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं कहा कि संस्थान के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यूनिसेफ ने समूचे प्रांत में से संस्थान का चयन किया, जिसकी वजह से हमें बहुत सीखने का मौका मिला। कॉमिक्स फॉर चेंज गतिविधि की संयोजक प्रो. शालू पांडे ने यूनिसेफ को धन्यवाद देते हुए मास्टर ट्रेनर्स के योगदान को सराहा एवं कहा कि इस गतिविधि का उद्देश्य समाज में संवेदनशीलता का सृजन करना है। कार्यक्रममें मोहन द्विवेदी (दूरदर्शन भोपाल के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) एवं अभिषेक जैन (कम्युनिकेशन कंसल्टेंटएवं फिल्म मेकर) भी उपस्थित थे। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी ने संसथान के प्राध्यापकों एवं छात्राओं को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा कॉमिक बुक का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. कोमल तनेजा ने किया।
0 Comments:
Post a Comment