728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में गौरव का विषयरू सेमिनार में प्रथम स्थान

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में गौरव का विषयरू सेमिनार में प्रथम स्थान

संत शिरोमणि परमहंस हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ के मार्गदर्शन से संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की दो सहायक प्राध्यापिकाओं ने  कैरियर कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एवं नैक प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस संगोष्ठी का विषय था उच्च शिक्षा की गुणवत्ता वृद्धि और मूल्यांकन  में नैक मानदंड व एन ई पी के समन्वयन से उत्पन्न चुनौतियां एवं अवसरश्। महाविद्यालय के रसायन विभाग की डॉण् आकांक्षा यादव एवं वाणिज्य विभाग की डॉण् यशी तिवारी ने पेपर प्रेजेंटेशन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का परचम लहराया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानी ने सहायक प्राध्यापिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि ने महाविद्यालय के गौरव को बनाया है।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में गौरव का विषयरू सेमिनार में प्रथम स्थान Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com