728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 'रूपांतरण' के समापन कार्यक्रम एवं सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269

संत हिरदाराम नगर :-
 संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 'रूपांतरण' के समापन कार्यक्रम एवं सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन
परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद से एवं उनके उत्तराधिकारी परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन में संचालित संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में दिनांक 2 मई 2023 को 'रूपांतरण' के समापन कार्यक्रम एवं सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ, अध्यक्ष जीव सेवा संस्थान हीरो ज्ञानचंदानी मैनेजिंग डायरेक्टर, संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट; श्वेता केसवानी, डायरेक्टर ड्रीम्स ग्लोबल एजुकेशन एवं डॉ. आशीष ठाकुर, डायरेक्टर, संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया और परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ का स्वागत किया।अपने स्वागत उद्बोधन में संस्थान के निदेशक डॉ. आशीष ठाकुर ने कहा कि रूपांतरण एक विशिष्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो पिछले सात वर्षों से सफलता के नए आयाम रच रहा है। इसकी परिकल्पना महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य पर आधारित है। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य है छात्राओं को मध्य प्रदेश से बाहर ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए तैयार करना, ताकि उनको अपने कैरियर के नए आयाम तक पहुंचने का मौका मिले और वे सफलता की नयी ऊँचाइयों को छू सकें। इस कैप्सूल ट्रेनिंग प्रोग्राम 'रूपांतरण' ने न केवल अपने उद्देश्य को प्राप्त किया है, बल्कि ये मध्य भारत में एक अनोखा ब्रांड बन गया है, जिसको प्रतिष्ठित कंपनियों ने भी सराहा है।
रूपांतरण की संयोजक प्रो. शालू पाण्डे ने कहा कि रूपांतरण एक ट्रेनिंग से ज्यादा व्यक्तित्व परिवर्तन की यात्रा है। इस बार सुपर-30 के बैच को फोकस करते हुए उन्होंने बताया कि मध्य भारत एवं देश के बड़े ब्रांड अब संस्थान की छात्राओं को ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। ऐसा प्रथम बार हुआ है कि रूपांतरण के समापन से पहले विभिन्न कंपनियों से इंटर्नशिप के प्रस्ताव आने लगे हैं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूपांतरण की लर्निंग पार्टनर श्वेता केसवानी ने अपने विचार प्रस्तुत करते कहा कि संस्था की छात्राओं में असीम संभावनाओं का समावेश है, जो इनकी सफलता का मार्ग दर्शायेगा। उन्होंने कहा कि अनेक बार मंथन करने के बाद उन्होंने ये ट्रेनिंग प्रोग्राम लागू किया, जिसमे इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार स्किल पर ध्यान दिया गया है। संस्थान के लर्निंग पार्टनर के रूप में जुड़कर उनको भी बहुत सीखने को मिला है।रूपांतरण में छात्राओं को एक अलग परिवर्तन एवं सीख का अनुभव हुआ, जिसको उन्होंने मंच पर साझा किया। छात्रा अदिति जैन ने बताया कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से उसे वो सब सीखने को मिला, जो अन्यत्र संभव नहीं था। इसकी वजह से उसमें सम्पूर्ण परिवर्तन आया है, जिसकी वजह से कॉर्पोरेट वर्ल्ड में सफलता पाने में आसानी होगी। सौम्या जैन ने बताया कि तीन दिन के असेसमेंट से लेकर रुपांतरण के समापन तक फिटनेस, कॉन्फिडेंस के बारे में सीखकर बहुत अच्छा महसूस हुआ। आयुषी तिवारी ने कहा कि इस ट्रेनिंग के बाद व्यक्तित्व में सार्थक बदलाव पाया, विशेषतः मैनेजमेंट स्किल्स एवं कॉर्पोरेट वर्ल्ड के बारे में जाना। इसी से प्रेरित होकर वो प्रदेश से बाहर महानगर में ट्रेनिंग पर लिए जाने तैयार है। कुमकुम पंजवानी ने बताया कि चाहे वो ग्रुप डिस्कशन हो, मॉक इंटरव्यू हो या कॉर्पोरेट डिसिप्लिन, इन सभी विधाओं में जो सीखने मिला है, वो अविस्मरणीय है। मानसी जैन ने ट्रेनिंग के लिए संस्थान को धन्यवाद देते हुए कहा कि सही मायने में छात्राओं का रूपांतरण हुआ है, जिसको सभी ने महसूस किया है। चंचल सोनी ने रूपांतरण से मिली सीख के सार को समझाते हुए कहा कि चाहे वो पेरेंटिंग के सत्र हो, या सॉफ्ट स्किल्स, वर्क एथिक्स, मौरल वैल्यू, कॉन्फिडेंस; इन सभी में छात्राओं ने जो भी सीखा है, बहुत ही जल्द वो उनके परिपूर्ण वक्तव्य में समावेश होगा जिसके द्वारा छात्राएं संस्थान का नाम पुनः गौरवान्वित करेंगी।कार्यक्रम के दूसरे चरण में परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने संस्थान की छात्राओं को अपने जीवन के अनुभवों के सार रूप में आशीर्वचन प्रदान किए। अपने विचारों के प्रबंधन को ही असली प्रबंधन बताया। हमारे विचार जैसा हम सोचते हैं, देखते हैं एवं पढ़ते हैं से प्रेरित होते हैं। अतः अच्छे विचारों के लिए अच्छा देखें, अच्छा पढ़ें एवं अच्छा सुनें। आपने कहा कि हमें दूसरों की निंदा करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हमें दूसरों की अच्छाइयां दिखाई नहीं देती। हमें सुदृढ़ संबंधों के लिए किसी भी बात की त्वरित प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए। इसके लिए आपने ऐसे अनेक युवाओं के उदाहरण साझा किए जिन्होंने क्षणिक आवेश में आकर अपने जीवन को दांव पर लगा दिया। कृतज्ञता के भाव को हमेशा अपनाना चाहिए। हमारे भविष्य एवं जीवन निर्माण में माता-पिता, शिक्षकों एवं बहुत सारे लोगों का योगदान होता है। हमें उनके लिए हर पल कर्तव्य होना चाहिए। छात्राओं के लिए शिक्षा ही एकमात्र साधन है जिसके द्वारा अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती हैं।उन्होंने रूपांतरण की सफलता के लिए संस्थान को बधाई दी एवं छात्राओं से आव्हान किया कि जीवन मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सफलता का नए कीर्तिमान स्थापित करें। आपने छात्राओं को भेंट एवं स्मृति स्वरूप पेन भी प्रदान किए। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी ने भी छात्राओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. चित्रा दारानी ने किया।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में 'रूपांतरण' के समापन कार्यक्रम एवं सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com