AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 4 जून को होगा सबधाणी प्रतिभा सम्मान समारोह
विगत दिवस आए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भोपाल के कई छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन अंक हासिल किए हैं, इन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान 4 जून को सबधाणी कोचिंग द्वारा सबधाणी कोचिंग, द्वितीय तल, 114, ज़ोन-2, सिटी हॉस्पिटल के बग़ल में, एम पी नगर, भोपाल में प्रातः 10 से 2 बजे के बीच शिक्षा जगत की कई बड़ी हस्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा।समारोह के अध्यक्ष एवं सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आनंद सबधाणी ने बताया कि इस वर्ष 2023 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय शिक्षा बोर्ड, आइएससी या सीएआई बोर्ड में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अपना नाम, प्रतिशत, स्कूल का नाम, फोटोग्राफ और मार्कशीट 1 जून तक सबधाणी कोचिंग के व्हाट्सएप नंबर 8839066328 पर भेज सकते हैं। सभी को रविवार 4 जून को सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात है कि सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार का सम्मान समारोह 85% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए किया जाता रहा है परंतु सबधाणी की नयी सोच के अनुसार 85, 90 या 95 प्रतिशत अंक अर्जित करने वालों का सम्मान तो पूरी दुनिया करती है, परंतु सबधाणी कोचिंग इस बार ऐसे विद्यार्थियों का भी सम्मान करेगा जो कोशिश तो 90 प्रतिशत अंकों की करते हैं लेकिन प्रतिस्पर्धा के कारण 60 प्रतिशत अंक ही अर्जित कर पाते हैं। ऐसे विद्यार्थी उचित सम्मान एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर भविष्य में टॉपर्स की श्रेणी में भी जा सकते हैं और भविष्य में देश की दशा और दिशा दोनों बदल सकते हैं। संवाददाता से चर्चा में सबधाणी ने कहा कि चांद पर पहला कदम किसने रखा है यह सब जानते हैं, परंतु कितने लोगों ने प्रयास किया यह शायद कोई नहीं जानता, परंतु अब जानेंगे। सबधाणी के इस ऐतिहासिक प्रयास की कई अभिभावकों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूल प्रबंधन द्वारा सराहना भी की जा रही है।
0 Comments:
Post a Comment