728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- समाज में बदलाव लाने के लिए एक ही कदम काफी है....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 
संत हिरदाराम नगर :- समाज में बदलाव लाने के लिए एक ही कदम काफी है....
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आगामी विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस एवं पर्यावरण दिवस पर होने वाले आयोजनों के लिए एम. बी. ए. इंटीग्रेटेड की छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (28 मई) एवं पर्यावरण दिवस (5 जून) को यूनिसेफ, फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन और संस्था लाइफ के सहयोग से संस्थान में  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 
ओरिएंटेशन के दौरान उपरोक्त संस्थानों से आए हुए पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सर्वप्रथम यूनिसेफ की बिहेवियर चेंज विशेषज्ञ मोनिका मौर्य ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में छात्राओं से आह्वान किया कि वे इन विषयों पर अपनी भागीदारी दें और समाज कल्याण की ओर सार्थक कदम बढ़ाए। उन्होंने कहा कि संस्थान में नुक्कड़ नाटक की तैयारियों के लिए   वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन होगा, जिसे शहर के विभिन्न स्थानों पर मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. शालू पांडे ने कहा कि 'कॉमिक फॉर चेंज' आयोजन की सफलता के बाद सामाजिक सरोकार के लिए अब नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा,
जिसके द्वारा उपरोक्त मुद्दों पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। यूनिसेफ के वॉश ऑफिसर नरेंद्र सिंह चौहान ने अपने व्याख्यान में जलवायु परिवर्तन पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि युवाओं को जलवायु में संतुलन प्रदान करने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कार्बन फुटप्रिंट, ग्रीन हाउस इफेक्ट के मुद्दों पर अपनी बात रखी एवं कहा कि आज के समय में युवाओं को सीखना है, जागरूकता बढ़ाना है एवं क्लाइमेट वॉरियर्स या क्लाइमेट एडवोकेट के रूप में अपना योगदान देना है। यूनिसेफ के वॉश कंसलटेंट शाश्वत नायक ने एनर्जी, ऊर्जा, जल विषयों पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि हम अपनी तरफ से छोटे-छोटे प्रयासों से ऊर्जा संरक्षण कर सकते हैं । उन्होंने छोटे-छोटे उदाहरण से समझाया कि सोलर सिस्टम, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, ड्रिप इरिगेशन, सस्टेनेबल फूड सिस्टम, सीजनल फूड, इलेक्ट्रिक व्हीकल के माध्यम से हम अपना योगदान दे सकते हैं।कार्यक्रम के दूसरे एवं महत्वपूर्ण विषय मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. रश्मि वर्मा ने विभिन्न प्रकार के मिथक और सच्चाई से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को मासिक चक्र के बारे में विस्तार से बताया एवं इसके बारे में सभी को जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि समाज में इस विषय में बहुत सारी भ्रांतियां हैं, जो हमें दूर करना होगी। चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. नीना टेमले एवं डॉ. आकांक्षा पगारे ने इस विषय पर कहा कि हमें इस जागरूकता को आगे बढ़ाना है एवं स्वच्छता का प्रसार करना है। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने अपनी बात रखी एवं छात्राओं से कहा कि वे इस संदेश को अपने परिवार में और अपने समाज में आगे बढ़ाएं। फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन के डॉ. जगदीश परसाई ने छात्राओं को इस विषय में जागरूकता फैलाने के लिए शपथ दिलवाई गयी। कार्यक्रम के अंत में आगामी दिवसों में होने वाली होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई एवं छात्राओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया गया।  इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सल वैल्यू क्लब, सोसाइटी फॉर पर्सनल डेवेलपमेंट क्लब एवं ईको क्लब के तत्वाधान में  किया गया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉ. आषीश ठाकुर ने इस पहल के लिए यूनिसेफ, फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन और संस्था लाइफ को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. सुनीता रामचंदानी ने किया।    

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- समाज में बदलाव लाने के लिए एक ही कदम काफी है.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com