AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अनेेक क्रिया-कलापों के साथ संस्कार विद्यालय में समर कैम्प का शुभारम्भ
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपमाला पागारानी संस्कार विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु ग्रीष्मावकाष में नाना प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा हैं। जिनमें नृत्य, खेलकूद, संगीत, कम्पूटर एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की षिक्षा दी जायेगी। जिसका शुभारम्भ आज दिनांक 02.05.2023 को मुख्य अतिथि डाॅ जी.टी. खेमचन्दानी, संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, रिटा. कर्नल नारायण पारवानी, विष्णु बंसल संस्था के सदस्य गुलाब सेजवानी द्वारा माँ सरस्वती एवं संत षिरोमणी हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने अभिभावकों एवं बच्चों का स्वागत किया और कहा कि प्रतिवर्ष हम समय का सद्पुयोग करते हुए समर कैम्प का आयोजन करते है। इस वर्ष भी 25 दिन का समर कैम्प रहेगा जिसमें मै षिक्षकों से अपेक्षा करता हू कि वह बच्चों को अधिक से अधिक सिखाएंगे जिससे बच्चों का हर क्षेत्र में सर्वागीण विकास होगा। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाॅ जी.टी. खेमचन्दानी कहा कि बच्चों के विकास के लिए संस्कार विद्यालय जो प्रयास करता है वह सराहनीय है। इसी कड़ी में जो आज समर कैम्प का आयोजन किया गया है उसका भी सभी बच्चें भरपूर लाभ उठाएं। संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने कहा कि समर कैम्प में जो भी आप सीखेगें वह आपके जीवन में हमेषा रहने वाला है। इसलिए इसमें विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक को भी ध्यान देना होगा एवं अपने बच्चों को समय पर विद्यालय में भेजना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित रिटा. कर्नल नारायण पारवानी ने कहा समर कैम्प में बच्चों को रूचीयों के अनुसार सीखने का अवसर मिलता है। इसलिए सभी बच्चें अपनी रूची के हिसाब से सीखे। संस्कार विद्यालय ही एक ऐसा विद्यालय है जहां न्यूनतम फीस में उच्चतम षिक्षा दी जाती है। विष्णु बंसल ने कहा कि हमे सबसे पहले समय का सद्ुपयोग करना चाहिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी समर कैम्प का अयोजन किया गया है इस समर कैम्प का सभी बच्चें लाभ ले और अपने जीवन को आगे बढ़ाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, समस्त षिक्षक समुदाय, विद्यार्थीगण एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि में उन सभी अभिभावकों का धन्यवाद करता हु जिन्होंने समय का सद्ुपयोग करने के लिए अपने बच्चों को समर कैम्प में भेजा।
0 Comments:
Post a Comment