AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में शिक्षा संकाय की छात्राओं हेतु नाटक और कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन
सोमवार, दिनांक 15 मई, 2023, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा नाटक और कला विषय पर दिनांक 08.05.2023 से 13.05.2023 तक सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में नौरीन सयैद, एस.सी.पी., पिडीलाइट इंडस्ट्रीज, भोपाल उपस्थित थी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रचनात्मक अभिव्यक्ति एवं सांस्कृतिक भागीदारी सहित कई तरह की गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना था। डॉ. सुनीला चौबे, विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने इस कार्यशाला पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं को प्रायोगिक ज्ञान के साथ सैद्धांतिक ज्ञान भी प्राप्त होता है, जिससे छात्राएं भविष्य में इस विषय को रचनात्मक और रोचक बना सकती हैं। इन विधाओं का अपनी शिक्षण विधियों में प्रयोग करके शिक्षण को रोचक एवं प्रभावपूर्ण बना सकती हैं। विषय विशेषज्ञ नौरीन सैयद ने कार्यशाला में छात्राओं को शिक्षा में नाटक और कला विषय पर जानकारी देते हुए विभिन्न विधाओं जैसे दृश्य कला की दुनिया, पेंटिंग और उसके प्रकार, ब्लॉक प्रिंटिंग, कोलॉज बनाना, कागज शिल्प, क्ले मॉडलिंग इत्यादि के संदर्भ में विस्तृत ज्ञान को साझा किया। महाविद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार के आयोजन पर शिक्षा विभाग को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment