AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- यूनिसेफ के बैनर तले नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन....
पर्यावरण को बचाने, स्वच्छता को सुनिश्चित करने एवं मासिक धर्म पर भ्रांतियां दूर करने के उद्देश्य से संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में यूनिसेफ़ के बैनर तले 23 मई से 31 मई तक आठ दिवसीय नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।यूनिसेफ के इस प्रयास में प्रबंध संस्थान की विशेष भागीदारी है। उक्त कार्यशाला में संस्थान के 9 क्लब की 100 से भी ज्यादा छात्राएं हिस्सा ले रही हैं। कार्यशाला की समन्वयक प्रो. शालू पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में भोपाल के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं निदेशक असीम दुबे एवं दूरदर्शन में कार्यक्रम समन्वयक मोहन द्विवेदी छात्राओं को अभिनय एवं नुक्कड़ नाटकों के प्रस्तुतिकरण पर प्रशिक्षण दे रहे हैं। नुक्कड़ नाटक की बारीकियों पर ध्यान देकर बताया जा रहा है कि कैसे नुक्कड़ नाटक सामाजिक बदलाव के लिए सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। वरिष्ठ रंगकर्मियों के मार्गदर्शन में पर्यावरण प्रदूषण, ई-वेस्ट एवं मासिक धर्म स्वच्छता विषयों पर छात्राएं विभिन्न नुक्कड़ नाटक तैयार कर रही हैं, जिनमे उनका उत्साह देखते ही बनता है । इन नुक्कड़ नाटकों को पर्यावरण दिवस 5 जून को भोपाल के चयनित स्थानों एवं आस-पास के गाँवो में छात्राएं मंचन करेंगी। इस कार्यक्रम के विशेष सहयोग जिला पंचायत का है, जिनके द्वारा संसाधन प्रदान किये जाएंगे।
0 Comments:
Post a Comment