AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पंचायत ने फ्लाइंट आफिसर व शीर्ष साहित्यकार की जयंती मनाई....
संत हिरदाराम नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में सिंधी समाज के बहादूर, शेरदिल, वीरचक्र अवार्ड प्राप्त जिन्होने पाकिस्तान के युद्ध में वीरता का जो जोर दिखाया तथा देश भक्ति के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहकर बहादूरी दिखायी उस गौरवशाली, महानहस्ती किशनचंद मनकानी का जन्मदिन गौरव के साथ मनाया गया। पंचायत कार्यालय में इस आयोजित कायक्रम में पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने यह भी बताया कि आप शीर्ष साहित्यकार दुबई से प्राचार्य पद से सेवानिवृत होकर शायरी, नाटक, कहानी, उपन्यास आदि क्षेत्रो में साहित्य की सेवा कर सिंधी अकादमी दिल्ली, राष्ट्र सिंधी विकास परिषद, केन्द्र साहित्य अकादमी, अखिल भारतीय सिंधी सभा बोली आदि से सिंधी साहित्य अवार्ड प्राप्त कर जो ख्याति प्राप्त की है उस महान शख्सियत डॉ. मोतिप्रकाश की जयंती भी हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। रीझवानी ने यह भी बताया कि डॉ मोतिप्रकाश का सिंधियत की खुशबू से बडा गीत ‘‘आंधीअ में जोति जगाइण वारा सिंधी’’ आज भी समाज को जागृत करता आ रहा है जिसके लिए समाज को गर्व का आभास हो रहा है। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी, महासचिव माधू चांदवानी, उपाध्यक्ष भरत आसवानी, नंद दादलानी, जगदीश आसवानी, मोहन मीरचंदानी, जेठानंद मंगतानी, गुलाब जेठानी, हरीश मेहरचंदानी, माधव पारदासानी, नरेश वासवानी, दयाल दोलतानी, नरेश पेसवानी, प्रेम पठानी, बूलचंद वासवानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।माधू चांदवानी
0 Comments:
Post a Comment