AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्वालुओं ने जमकर किया नृत्य, मिठाईयां बांटकर दी बधाईयां....
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम कुराना में चल रहा है। कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही भागवत कथा के दौरान पंडित 1008 महामंडलेश्वर त्यागी महाराज भी उपस्थित हुए। उन्होंने श्रद्वालुओं को अपने उद्बोधन के दौरान धर्म के प्रति भाग लेने की अपील की। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पूरा पण्डाल फूल मालाओं से सजाया गया। जैसे ही भगवान कृष्ण का जन्म हुआ तो पूरे पण्डाल नंद के घर आंनद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्वालुओं ने भजनों पर नृत्य करते हुए एक दूसरे का बधाईयां दी और मिठाईयां बांटी। कथा वाचक बृज बिहारी शरण द्वारा भागवत कथा का रसपान ग्रामीणों को कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जगदीश पाराशर के बड़े भाई स्वर्गीय बृजमोहन शर्मा के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बेटे द्वारा मुकेश पाराशर, संतोष पाराशर द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण भी कथा का रसपान करते हुए जैसे कि केदार सिंह मण्डलोई, राजेन्द्र सिंह मण्डलोई, गजराज मंडलोई , सुनील मेवाडा, बबलू मण्डलोई,अरविंद मण्डलोई, राहुल मण्डलोई, राजू चौकसे , अजब सिंह जागीदार, राजेश विश्वकर्मा, बाबूलाल मेवाड़ा, सुमेर मण्डलोई, उदय सिंह ठाकुर, शिवराज मंडलोई, रोहित मण्डलोई, गोपाल विश्वकर्मा, सरोज चौकसे ,देवेंद मंडलोई,शुभम मण्डलोई, आकाश मेवाड़ा , रवि मेवाड़ा , मंजीत मेवाड़ा,कन्हैया लाल मीणा, आकाश जागीरदार, अमित चौकसे , सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। है पंडित संतोष पाराशर ने जानकारी देते हुए कहां कि आगामी 30 मई शाम 5:00 बजे रात्रि 10:00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है जिसमें भक्तों को प्रसाद के रूप में भोजन कराया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment