728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- ग्रीष्‍म अवकाश में मिठी गोबिंदराम स्‍कूल में स्‍टॉफ असेम्‍बली का अभिनव प्रयोग

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- ग्रीष्‍म अवकाश में मिठी गोबिंदराम स्‍कूल में स्‍टॉफ असेम्‍बली का अभिनव प्रयोग  

साधारणतरू सभी शिक्षण संस्‍थाओं में ग्रीष्‍मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों हेतु अवकाश रहता है और शिक्षण कार्य के अतिरिक्‍त अन्‍य ड्यूटी करने वाले स्‍टॉफ सदस्‍यों को इस काल में भी स्‍कूल में आना पड़ता है। हालांकि इस अवधि में अन्‍य दिनों की अपेक्षा उनके ऊपर कार्य का बोझ कम रहता है। परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिबजी की असीम अनुकंपा एवं संस्थान के प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल द्वारा इस अवधि में अपने स्‍टॉफ सदस्‍यों को सामान्‍य बातचीत में अंग्रेज़ी भाषा ;विशेषकर सफाई कर्मचारी एवं अन्‍य सहायक स्‍टॉफद्ध का ज्ञान एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ समस्‍त कर्मचारियों के भीतर सुशुप्‍त विविध कलओं एवं रचनाकर्म को जागृत कर उसे निखारने तथा उनमें आध्‍यात्मिक भाव जागृत करने के उद्देश्‍य से एक अनूठा और अनुकरणीय प्रयास प्रारम्‍भ किया गया है।प्रतिदिन प्रातरू कार्य प्रारम्‍भ होने से पूर्व स्‍टॉफ सदस्‍यों की असेम्‍बली होती है जिसमें प्राचार्यए उप.प्राचार्याए प्रशासनिक अधिकारीए डॉयरेक्‍टर ;एकेडेमिकद्ध एवं संस्‍था के सचिव से लेकर सफाई कर्मचारी तक एकत्रित होते हैं और प्रार्थना करने के पश्‍चात राष्‍ट्रगीत गाते हैं। इसके पश्‍चात प्राचार्य या उप.प्राचार्या द्वारा प्रतिदिन सहायक कर्मचारियों को दिन.प्रतिदिन के वार्तालाप में काम आने वाले एक अंग्रेज़ी वाक्‍य की जानकारी देकर उसका अभ्‍यास कराया जाता है और अगले दिन उसकी पुरावृति करने के पश्‍चात नया वाक्‍य सिखाया जाता है। इससे सहायक कर्मचारियों में विशेष रुचि जागृत हुई है और जो कर्मचारी पढ़े लिखे नहीं हैं वे भी अंग्रेज़ी हैं शब्‍दों को बोलने का अभ्‍यास कर ख़ुद को गौरानन्वित महसूस कर रहे हैं। इससे उनके भीतर स्‍फूर्ति का विकास भी हुआ है। इसी प्रकार साप्‍ताहांत पर हनुमान चालीसा या सुखमनी साहिब का पाठ करने के साथ भजनए भक्ति गीत गाने का भी आयोजन किया जाता है। इस क्रम में 13 मई को हनुमान चालीसा का पाठ करने के पश्‍चातए प्राचार्य ने एक प्रेरणास्‍पद कहानी तथा उप.प्राचार्या एवं प्रशासनिक अधिकरी ने एक.एक भजन प्रस्‍तुत किया। इसके अतिरिक्‍त अन्‍य कर्मचारियों. वंशिका दयारामानीए अलका सदारंगानी तथा अन्‍यों ने भी भजन की प्रस्‍तुति दी जिनके साथ अनिल सदारंगानी एवं अशोक तनवानी ने क्रमशरू ढोलक एवं कांगो पर संगत दी।श्रद्धेय सिद्धभाऊ ने इस विशेष असेम्‍बली हेतु अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और कामना की है कि अन्‍य स्‍कूल भी ऐसा करें।       


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- ग्रीष्‍म अवकाश में मिठी गोबिंदराम स्‍कूल में स्‍टॉफ असेम्‍बली का अभिनव प्रयोग Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com