जबलपुर :- शारदा चौक दुर्गा मंदिर के पास में महिला की गोली मारकर हत्या ( फाइल फोटो )जबलपुर में देर शाम गढ़ा थाना अंतर्गत शारदा चौक के पास एक युवक ने एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी, वारदात की खबर क्षेत्र में आग की तरह फेल गई जिसने सनसनी फैला दी। सूचना मिलते ही गढ़ा थाना प्रभारी, सीएसपी और एएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया जिसने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं हत्या करने वाले आरोपी की तलाश शुरू की। शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम सरस्वती चौबे है जिसकी उम्र 45 वर्ष है और वह अपने 25 वर्षीय बेटे के साथ रहती थी, बताया जा रहा है कि शाम करीब 8:30 बजे किराएदार सरस्वती के घर पहुंचा और दोनों में जमकर विवाद हुआ इसी दौरान किराएदार ने बंदूक से सरस्वती पर फायर कर दिया जिसमें सरस्वती की गर्दन के नीचे गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस वक्त यह वारदात हुई उस समय सरस्वती का बेटा घर पर नहीं था लेकिन मां की हत्या की जानकारी मिलते ही वह तत्काल घर पहुंच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए पड़ोसियों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने किराएदार द्वारा हत्या करने की जानकारी दी, करीब एक साल पहले सरस्वती के घर पर ही किराए से रहता था, लेकिन दोनों परिवारों में किसी बात पर विवाद हुआ और फिर किराएदार ने घर खाली कर दिया इसके बाद घटना स्थल से कुछ दूरी किराए से मकान लेकर रह रहा था। बहरहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 Comments:
Post a Comment